समुद्री रोमांच बना हादसा: बोटिंग के दौरान व्हेल ने युवक को नाव समेत निगला, फिर जो हुआ…. देखें VIDEO

सेंटियागो। दक्षिण अमेरिकी देश चिली (South American country Chile) में 24 वर्षीय एक युवक अपने पिता के साथ समंदर (Ocean.) में अलग-अलग नाव पर बोटिंग (Boating) कर रहा था। इस दौरान पिता समंदर की लहरों पर तैरते बेटे की नाव और उसके रोमांच का वीडियो बना रहा था लेकिन बीच समंदर अचानक कुछ ऐसा हुआ कि वहां चीत्कार मच उठी। दरअसल, 24 वर्षीय युवक एड्रियन सिमंकास जिसे समंदर की लहरें समझ रहा था और नाव संग अटखेलियां कर रहा था, वह समुद्री लहर नहीं बल्कि विशाल व्हेल मछली (Giant whale fish) थी, जो अचानक समंदर को चीरती हुई निकली और पल भर में एड्रियन सिमंकास को उसकी नाव समेत निगल गई।

यह देख पिता हक्का-बक्का रह गया। हालांकि, गनीमत ये रही कि व्हेल ने थोड़ी ही देर में चमत्कारिक ढंग से नौका समेत एड्रियन सिमंकास को वापस समंदर में उगल दिया। इससे एड्रियन सिमंकास की जान बच गई। ये सारी घटना एड्रियन सिमंकास के पिता के कैमरे में कैद हो गई। जैसे ही व्हेल के अंदर से एड्रियन सिमंकास बाहर निकला वह घबराकर चिल्लाने लगा। इस दौरान उसके पिता को वीडियो में बेटे को शांत रहने को कहते हुए देखा जा सकता है।

सोशल मीडिया पर इस घटना का रोमांचक किन्ति भयानक वीडियो वायरल हो रहा है। यह घटना शनिवार की है, जो चिली के बहिया एल एगुइला में घटित हुई है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि 24 वर्षीय एक व्यक्ति अपने पिता के साथ बोटिंग कर रहा था, तभी एक हंपबैक व्हेल ने उसकी पीली नाव को निगल लिया और फिर चमत्कारिक ढंग से उसे बाहर उगल दिया। जिस इलाके में यह घटना हुई, वह चिली के सबसे दक्षिणी पैटागोनिया क्षेत्र में मैगेलन जलडमरूमध्य में सैन इसिड्रो लाइटहाउस के पास का क्षेत्र है।

वीडियो में, एड्रियन सिमंकास के पिता डेल को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि “शांत रहो, शांत रहो।” इस घटना के बारे में बताते हुए युवक ने कहा कि ये सब पलभर के अंदर इतनी तेजी से हुआ कि कुछ पता ही नहीं चल सका। सिमकांस ने कहा कि पीछे से नीले और सफेद रंग की कुछ चीज उसे करीब आती दिखी लेकिन थोड़ी ही देर में वह व्हेल के मुंह में समा चुका था, जहां उसके चेहरे पर चिपचिपाहट महसूस हुई। बकौल सिमकांस, उसे लगा कि वह बिना वजह जाने की मर जाएगा कि आखिर हुआ क्या था?

सिमांकास ने कहा कि जब वह दोबारा पानी की सतह पर आए और तैरने लगे, तो उन्हें अपने पिता की चिंता हुई कि कहीं उन्हें भी तो कुछ नहीं हुआ। हालांकि, थोड़ी देर बाद पिता और पुत्र दोनों ही इस घटना के बाद सुरक्षित रूप से किनारे पर पहुंचने में कामयाब रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *