विधायक मेन्दौला का सम्मान
ज़रा याद करो कुर्बानी*
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पिछले कई वर्षों से आदरणीय श्री कैलाश जी विजयवर्गीय, श्री रमेश मेंदोला जी, श्री आकाश विजयवर्गीय जी,श्री चंदू राव शिंदे जी मित्र मण्डल द्वारा आयोजित पाटनीपुरा चौराहे पर होने वाला कार्यक्रम ज़रा याद करो कुर्बानी इस वर्ष कोरोना के कारण डिजिटल लाईव रहा है, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद,एवं देश के 4123 विधायकों में से फेम इंडिया श्रेष्ठ कार्य के लिए चुने गए इंदौर क्षेत्र 2 के लोकप्रिय विधायक श्री रमेश मेंदोला जी का सम्मान भी किया गया एवं बधाई दी गई।
जीतेगा देश – हारेगा कोरोना
आनंद शिंदे
जय हिंद जय भारत