‘मोहन’ के मन में ‘मोदी विजन’, तो ‘विष्णु’ की नजर में समाए ‘विजनरी मोहन’…कौशल किशोर चतुर्वेदी

‘मोहन’ के मन में ‘मोदी विजन’, तो ‘विष्णु’ की नजर में समाए ‘विजनरी मोहन’…

भारतीय जनता पार्टी में सत्ता और संगठन का तालमेल काबिले तारीफ है। मध्यप्रदेश में पंद्रह माह में गिरने वाली कांग्रेस सरकार में अगर कोई कमी साफ नजर आई थी, तो सत्ता और संगठन का एक ही व्यक्ति में समाहित होना था। मुख्यमंत्री बनने के बाद भी कमलनाथ, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पद भी छोड़ने को तैयार नहीं थे। डर शायद यही रहा होगा कि संगठन का अगर कोई और मुखिया बन गया, तो वह सत्ता को ही चुनौती न देने लगे। पर दूसरी तरफ भाजपा है, जहां सत्ता और संगठन के शीर्ष पद पर एक ही व्यक्ति काबिज नहीं रहता है और सत्ता और संगठन एक-दूसरे के पूरक बनकर एक-दूसरे की ताकत को बढ़ाते ही नजर आते हैं। कैडर बेस पार्टी भाजपा को इसीलिए दूसरे राजनैतिक दलों से भिन्न माना जाता है। यह बात प्रदेश की भाजपा सरकार के मुखिया डॉ. मोहन यादव और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा पर भी सौ फीसदी सही साबित हो रही है। 7 मार्च 2025 को भोपाल में कन्वेंशन सेंटर के भूमिपूजन कार्यक्रम में मोहन और विष्णु के मन की बात यह साफ करती है कि मोहन के मन में जहां मोदी विजन बसा है, तो विष्णु की नजर में डॉ. मोहन यादव विजनरी सीएम हैं। डॉ. मोहन यादव ने ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2025 के दौरान राजधानी भोपाल में कन्वेंशन सेंटर की जरूरत बताई थी और दस दिन में ही कन्वेंशन सेंटर का भूमिपूजन मोहन के विजन की झलक दिखा रहा है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने साझा किया कि प्रदेश की राजधानी भोपाल में बड़े आयोजनों के लिए जिस तरह के कन्वेंशन सेंटर की आवश्यकता थी, वह कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) के विस्तारीकरण और नए कन्वेंशन सेंटर से पूर्ण हो जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन सफल रहा। इस अवसर पर भोपाल में एक कन्वेंशन सेंटर की आवश्यकता अनुभव की गई। इस तरह के सेंटर की स्थापना की घोषणा के कुछ दिन में ही केन्द्र सरकार से इसकी स्वीकृति प्राप्त हो गई है। इस तरह यह नए केन्द्रीय बजट के पहले महत्वपूर्ण प्रकल्प के रूप में सामने आया है और शीघ्र ही इस सेंटर के विकास का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में विभिन्न क्षेत्रों में विकास के साथ ही शहरों में जनता से जुड़ी सुविधाओं के विस्तार का महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है। राजधानी भोपाल और प्रदेश का विकास प्रधानमंत्री मोदी के विजन के अनुरूप होगा। तो यह मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति निष्ठा और मोदी विजन पर गहरा भरोसा है। तो मोदी विजन पर ही प्रदेश की राजधानी भोपाल अत्याधुनिक सेवाओं के साथ नई पहचान बनाने की ओर अग्रसर है। तो 8 मार्च 2025 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर डॉ. मोहन यादव ने भाव व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में महिलाओं को समर्थ और सशक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास जारी हैं। राज्य सरकार बहनों की जिंदगी बेहतर करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। एक करोड़ 27 लाख बहनों के खाते में 1552.73 करोड़ रूपये की राशि अंतरित की गई है। पिछले एक वर्ष जनवरी 2024 से फरवरी 2025 तक लाड़ली बहनों के खाते में 22 हजार 227.89 करोड़ रूपये की राशि अंतरित की गई है। हम हर महीने लाड़ली बहनों के खातों में राशि भेजकर रक्षाबंधन मना रहे हैं। लाड़ली बहना योजना कभी नहीं रुकेगी, राज्य सरकार के पास संसाधनों की कोई कमी नहीं होगी। नारी सशक्तिकरण के लिए प्रदेश से आरंभ की गई इस योजना का देशभर में अभिनंदन हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में 29 लाख बहनों को प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना की 55 करोड़ 95 लाख की अनुदान राशि सिलेंडर रिफिलिंग के लिए अंतरित की गई है। अब तक 825 करोड़ की राशि बहनों को जारी की जा चुकी है। तो यह मोदी विजन पर ही मोहन के बढ़ते कदम हैं।

तो 7 मार्च 2025 को मोहन संग उपस्थित प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि विजनरी मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भोपाल में इस तरह के सुविधाजनक कन्वेंशन सेंटर के निर्माण की आवश्यकता बताई थी। वर्तमान कन्वेंशन सेंटर की क्षमता कम होने से कई आयोजनों में जो कठिनाई हो रही थी, वह नए सेंटर के निर्माण के बाद खत्म हो जाएगी। भोपाल की सुंदरता शहर की पहचान बनी है। प्रधानमंत्री मोदी भी भोपाल के सौन्दर्यीकरण को देखकर प्रभावित हुए थे। और 8 मार्च 2025 को मोहन संग मंच साझा कर रहे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि आगामी समय ‘वुमेन लेड गवर्मेंट’ का है। भारत महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास को आगे बढ़ाने और लैगिंक समानता को बढ़ावा देने में सबसे आगे रहा है। महिलाओं के नेतृत्व को बढ़ावा देने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कई तरह के प्रयास किये जा रहे हैं।

तो यह है मध्यप्रदेश में सत्ता-संगठन के बीच पारस्परिक विश्वास और भाजपा की वैचारिक सुदृढ़ता की एक झलक जिसमें मोदी का नेतृत्व सबके मन में बसा है। मध्यप्रदेश के मुखिया के नाते सीएम डॉ. मोहन यादव के मन में पीएम विजन है तो प्रदेश भाजपा संगठन के मुखिया विष्णुदत्त शर्मा की नजर में सीएम डॉ. मोहन यादव का विजनरी नेतृत्व समाया है…।

कौशल किशोर चतुर्वेदी

कौशल किशोर चतुर्वेदी मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार हैं। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पिछले ढ़ाई दशक से सक्रिय हैं। दो पुस्तकों “द बिगेस्ट अचीवर शिवराज” और काव्य संग्रह “जीवन राग” के लेखक हैं। स्तंभकार के बतौर अपनी विशेष पहचान बनाई है।

वर्तमान में भोपाल और इंदौर से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र “एलएन स्टार” में कार्यकारी संपादक हैं। इससे पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में एसीएन भारत न्यूज चैनल में स्टेट हेड, स्वराज एक्सप्रेस नेशनल न्यूज चैनल में मध्यप्रदेश‌ संवाददाता, ईटीवी मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ में संवाददाता रह चुके हैं। प्रिंट मीडिया में दैनिक समाचार पत्र राजस्थान पत्रिका में राजनैतिक एवं प्रशासनिक संवाददाता, भास्कर में प्रशासनिक संवाददाता, दैनिक जागरण में संवाददाता, लोकमत समाचार में इंदौर ब्यूरो चीफ दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। नई दुनिया, नवभारत, चौथा संसार सहित अन्य अखबारों के लिए स्वतंत्र पत्रकार के तौर पर कार्य कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *