ई-रिक्शा की छत पर डांस स्टंट करता युवक
ग्वालियर में हाईवे पर दौड़ते ई-रिक्शा के ऊपर खड़े होकर डांस कर रहे युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक ई-रिक्शा की छत पर बेखौफ डांस करता नजर आ रहा है। ई-रिक्शा में तीन से चार और युवक भी सवार हैं।
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ई-रिक्शा और डांस करने वाले युवक की तलाश में जुट गई है। ई-रिक्शा पर इस स्टंट का वीडियो अन्य वाहनों पर सवार लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया है।
पहले भी सामने आ चुके खतरनाक स्टंट के कई मामले
ग्वालियर में पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर स्टंट के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। कुछ दिन पहले जीवाजी यूनिवर्सिटी परिसर में सैकड़ों लोगों की जान को खतरे में डालकर “थार’ गाड़ी को बिना ड्राइवर के चलाने और उसके बोनट पर बैठकर स्टंट करने का मामला सामने आया था। उसके बाद एसपी ऑफिस के सामने ई-रिक्शा व ऑटो रिक्शा को एक पहिए पर चलाने का स्टंट सामने आया था। ताजा मामला हाईवे पर दौड़ रहे ई-रिक्शा का है। इसे देखकर आसपास के लोग भी वहां रुक गए।
पुलिस की साइबर टीम कर रही जांच
इस मामले में पुलिस की साइबर टीम पता लगा रही है कि यह वीडियो सबसे पहले कहां से अपलोड हुआ है और कितने लोगों ने इसे वायरल किया है। साथ ही ई-रिक्शा पर सवार युवक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।