रतलाम प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता हिम्मत कोठारी को व्हाट्सएप पर जान से मारने की धमकी दी गई है। श्री कोठारी की और से उनके पुत्र और निज सचिव द्वारा पुलिस मे मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी के फेसबुक पेज पर शाम 5.29 पर मोबाइल न.9197233998 नम्बर से एक धमकी भरा मैसेज आया। इस मैसेज में लिखा गया था कि…….. “घर से बाहर नही निकले कोठारी जी, जीवन समाप्त करदिया जाएगा। प्रणाम।”…… व्हाट्सएप पर धमकी भरा सन्देश मिलने के बाद श्री कोठारी ने इस बात की सूचना माणकचौक पुलिस को दी।
श्री कोठारी की शिकायत पर पुलिस ने आपराधिक प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। पूर्व गृह मन्त्री हिम्मत कोठारी का कहना है पिछले 15 सालो से ऐसा कुछ नहीं हुआ. मेरी किसी से कोई विवाद नहीं हुआ. किसी सोनी का नाम आ रहा है. पुलिस को सूचना कर दी है