एमपी। “छावा” फिल्म का असर, बुरहानपुर में खजाने की खोज में उमड़ी भीड़; आधी रात में खेतों में खुदाई – देखें VIDEO

Burhanpur News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले से 20 किलोमीटर दूर ऐतिहासिक असीरगढ़ किले के लिए मशहूर असीर गांव आजकल खजाने के लिए खेतों में हो रही खुदाई के लिए काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. चार महीने पहले यहां खेतों में खजाना सोने के सिक्के होने की अफवाह फैलने पर लोगों ने यहां खेत की खुदाई की थी. अब पिछले तीन दिन से फिर यहां खुदाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

दावा किया जा रहा है कि छावा फिल्म देखने के बाद अचानक यहां भीड़ आई और सोने के सिक्कों की तलाश करने लगी. मूवी में यह बात बताई गई है कि मुगलों ने मराठा से सोना और खजाना लूट कर असीरगढ़ किले में कहीं गाड़ दिया था.

इन वीडियो में सैकड़ों लोगों की भीड़ आधी रात को मोबाइल टॉर्च के उजाले में खेतों को खोद रही है. दावा है कि यहां सोने के सिक्के मिल रहे हैं. वहीं वीडियो सामने आने पर निंबोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची. यहां लोग तो नहीं मिले लेकिन हर तरफ खोदे गए गड्ढे नजर आए.

देर रात तक खुदाई करते हैं ग्रामीण

देश में अलग पहचान रखने वाले असीरगढ़ किले का एक बड़ा इतिहास रहा है. उसके के आसपास खेत मे लोग खजाने की खोज के लिए खेतों में खुदाई कर रहे हैं. कुछ माह पहले भी यहां से ऐसी ही तस्वीरें सामने आई थीं. तब भी पुलिस प्रशासन ने इससे इनकार किया था. अब एक बार फिर अफवाह के बाद यहां खुदाई के वीडियो सामने आए हैं. पुलिस इसे भी पुराने गड्ढे बता रही है, लेकिन जो वीडियो और तस्वीरें सामने आ रही हैं, इससे साफ है कि कुछ दिन में ही यहां खुदाई हुई है.

खेत में सिक्के निकलने का दावा

बुरहानपुर जिले कर असीरगढ़ निवासी वसीम खान ने बताया कि हारून सेठ का खेत है सोने के सिक्के निकल रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है शाम सात बजे बाद से खेतों में लोग पहुंच जाते हैं और रात तीन बजे भीड़ खुदाई करती है. इसके चलते खेत मालिक भी परेशान हैं.

पुलिस ने क्या कहा?

वहीं बुरहानपुर जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार से इस बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि आप लोगो ने बात संज्ञान मे आई है. जांच करवाते हैं. खुदाई करते कोई मिलता है तो कार्रवाई करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *