आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
शहडोल का पॉश इलाका पांडव नगर। इसी में एक है आशीर्वाद कॉलोनी। यहां पुलिस-प्रशासन के बड़े अफसरों, नेताओं और बिजनेसमैन के बंगले, स्कूल-कॉलेज हैं।
9 अप्रैल को भाजपा सरकार के पूर्व मंत्री और अनूपपुर से विधायक बिसाहूलाल के बेटे रामराज के तीन मंजिला अपार्टमेंट में 13 साल की छात्रा से दुष्कर्म हुआ। घटना ने शहर के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले इलाके की हकीकत उजागर कर दी। ये जगह शातिर, कुख्यात, नशेड़ियों और अनैतिक कामों का अड्डा बन गई है।
बच्ची के दुष्कर्म के आरोपी के गिरफ्तार होने और जेल जाने के बाद की टीम उस जगह पहुंची, जहां वारदात हुई। इस ग्राउंड रिपोर्ट के तीन पार्ट हैं।
पहले पार्ट में बताएंगे छात्रा को आरोपी ने चंगुल में कैसे फंसाया और रेप किया।
दूसरे पार्ट में उस चश्मदीद की जुबानी पूरी घटना
तीसरे हिस्से में मंत्री के बेटे अपार्टमेंट में रिपोर्टर ने जो देखा, उसे वहां क्या-क्या मिला।
13 साल की छात्रा से दुष्कर्म के मामले कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। आरोपी पंकज कटारे (54) ने 9 अप्रैल की सुबह पहली बार दुष्कर्म नहीं किया था, वो इससे पहले छात्रा से कई बार रेप कर चुका था।
पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है, कहीं आरोपी ने किसी और को तो शिकार नहीं बनाया था।
छात्रा का वह बयान, जो पुलिस को दिया …
‘जेल बिल्डिंग के सामने वाले पार्क में खेलने जाती थी। चार-पांच महीने पहले वहां पंकज अंकल मिले। उन्होंने मुझसे कहा कि वो मेरी मम्मी-पापा दोनों को जानते हैं। जब भी पार्क जाती, वो मिल जाते और बातें करते। मुझे लगा पहचान के ही अंकल हैं, तो बातें करने लगी। वो पूछते कौनसी क्लास में हूं, स्कूल कौनसा है, कब आती हो, जाती कब हो। उन्होंने जो पूछा, मैंने सब बता दिया।
कुछ दिन बाद वे मुझे स्कूल के रास्ते में मिलने लगे। कुछ दिन तक ऐसा ही चलता रहा। मैं साइकिल से स्कूल जाती थी। पंकज अंकल मुझे रास्ते में रोक कर बातें करने लगे। वो हमेशा मुझे स्कूल से घर के बीच अलग-अलग जगह मिलते थे। कई बार वे मुझे दूर खड़े दिख जाते थे। उन्होंने कई बार जबरदस्ती पैसे भी दिए। मना किया तो बैग में डाल दिए।
एक बार रास्ते में मेरे एक दोस्त का फोन आ गया। मैं साइकिल से उतर बात करने लगी। मुझे पता ही नहीं चला कि पंकज अंकल न जाने कब पीछे आकर खड़े हो गए। मेरी बाते सुन रहे थे। कॉल डिस्कनेक्ट हुआ, उसी समय पीछे से किसी ने मेरा कंधा पकड़ लिया। मुड़कर देखा तो पंकज अंकल खड़े थे।
उन्होंने डांटते हुए पूछा- किससे बात कर रही थी …
मैंने कहा- किसी से नहीं….
पंकज- झूठ बोलती है…लड़कों से बात करती है…
मैंने कहा- नहीं…
पंकज- चल तेरे मम्मी- पापा को बताऊंगा..
पंकज अंकल मुझे खाली पड़े मकान की तीसरी मंजिल के पीछे की तरफ के एक कमरे में ले गए। वहां उन्होंने मेरे साथ गलत काम किया। मैं चिल्लाने-चीखने लगी, तो उन्होंने मेरा मुंह दबा दिया। उन्होंने धमकी दी, अगर घर में या किसी और को बताया तो उसके लड़कों से बात करने के बारे में सब को बता देंगे।
कुछ दिन बाद पंकज अंकल फिर रास्ते में मिले और साथ चलने कहा। नहीं चलने पर धमकी दी। मैं फिर उनके पीछे-पीछे चली गई। वो मेरी साइकिल उस मकान के सामने पेड़ के नीचे खड़ी करा देते। पहले मुझे अंदर भेजते। थोड़ी देर बाद वे आ जाते। गलत काम करते। मैं रोती-चिल्लाती रहती। हर बार वही धमकी देते।
उन्होंने मेरे साथ कई बार ऐसा किया। बुधवार को भी वो मुझे ले गए। पेड़ के नीचे साइकिल खड़ी करवाई। पहले मुझे बिल्डिंग के अंदर भेजा और थोड़ी देर बाद खुद आ गए। गलत काम करने के बाद वो बोला कि तू बाद में आना। जब मैं उसके पीछे-पीछे आ रही थी, तभी बहुत सारे लोग आ गए और उसे पकड़ लिया। थोड़ी देर बाद पुलिस आ गई।’
अब आरोपी पंकज कटारे ने जो पुलिस को बताया…
‘हर दिन सुबह जल्दी उठता और चाय पीने के बाद उसी रास्ते पर पहुंच जाता, जहां से लड़की गुजरती थी। सुबह 7 बजे राजेंद्र टॉकीज वाले क्षेत्र में उसे रोकता। रोज 10 से 15 मिनट बात करता। उसे पैसे देता। बातों-बातों में उसकी मां का नंबर ले लिया। जब उसकी पूरी टोह ले ली, तो जो मुझे करना था, वो हो गया। मैंने उसे डराना शुरू किया। वो मेरी बात मानने लगी। उस खाली पड़े मकान में पीछे के दरवाजे से कई बार उसे लेकर गया।
हर बार की तरह बुधवार को भी मैं सुबह जल्दी उठा। चाय पीकर राजेंद्र टॉकीज के पास पहुंच गया। लड़की अपने समय पर साइकिल से आई। मेरे इशारा करने पर वह रुक गई। उससे साथ चलने कहा, पहले तो मना किया। लेकिन, जब डराया-धमकाया तो मान गई। हर बार की तरह उसे एडिशनल एसपी के बंगले के सामने से लेकर उस मकान तक आया। उसकी साइकिल को पेड़ के नीचे खड़ा कराया। पीछे के दरवाजे से वो अंदर गई। थोड़ी देर बाद मैं वहां पहुंच गया। मुझे ये एहसास नहीं हुआ कि कॉलोनी के लोग मुझ पर निगाह रखे हैं।’
मेरा नाम जहीर है। पांडव नगर की आशीर्वाद कॉलोनी में ही रहता हूं। ये पूर्व मंत्री बिसाहूलाल के बेटे का अपार्टमेंट हैं। करीब डेढ़-दो साल से काम बंद है। कॉलोनी का कोई भी रहवासी उसमें आता-जाता नहीं है। हम देखते थे कि अक्सर एक छोटी सी लड़की कभी उस आदमी के आगे, तो कभी पीछे साइकिल से पैदल आती दिखती थी। वो स्कूल की ड्रेस में होती थी। वो उसे सुबह 7 बजे के करीब लेकर आता था।
मैंने दोनों को 2 से 3 बार देखा है। लड़की साइकिल दूर पेड़ के नीचे खड़ी करवाता। पहले छात्रा को बिल्डिंग के अंदर जाने को कहता, जब छात्रा अंदर चली जाती, उसके बाद वो अंदर जाता। हम लोगों ने कई बार उसे पकड़ने की कोशिश भी, लेकिन वह हर बार भाग जाता।
पहले आरोपी कभी-कभार ही लड़की के साथ नजर आता था। लेकिन, बीते कुछ दिन से हर दूसरे या तीसरे दिन नजर आने लगा।
मैंने अपने दोस्तों और कॉलोनी के लोगों के ये बात बताई। हम लोगों ने उसे पकड़ने का प्लान बना लिया। सुबह के वक्त हम लोग बिल्डिंग के आस-पास घूमने लगते जैसे मॉर्निंग वॉक कर रहे हों।
बुधवार सुबह कुछ ऐसा ही हुआ। आरोपी छात्रा के पीछे-पीछे बिल्डिंग में गया। हम लोगों ने पेड़ के नीचे लड़की की साइकिल देखी। समझ गए वो बच्ची को लेकर बिल्डिंग के अंदर ही है।
लोगों ने बिल्डिंग की पास खड़ी साइकिल को देख अंदाजा लगा लिया कि आरोपी मासूम बच्ची को लेकर अंदर गया होगा। हमने पुलिस को फोन किया। हम पुलिस का इंतजार कर रहे थे। थोड़ी देर में आरोपी बिल्डिंग की सीढ़ी से उतरते दिखा। हम लोगों ने उसे पकड़ लिया। थोड़ी ही देर में बच्ची भी आहिस्ता-आहिस्ता नीचे आ गई, वो बहुत डरी हुई थी। इतने में पुलिस आ गई। हमने आरोपी को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस के साथ बिल्डिंग की तीसरी मंजिल के उस कमरे में पहुंचे, जहां आरोपी ने बच्ची से दुष्कर्म किया था। वहां रेत का ढेर था। आरोपी ने इसी पर छात्रा से दुष्कर्म किया था।’
अपार्टमेंट के अंदर का नजारा हैरान करने वाला
रिपोर्टर सौरभ पांडेय- ‘मैं इस वक्त शहर के पॉश इलाके पाडंव नगर की आशीर्वाद कॉलोनी के उसी निर्माणाधीन अपार्टमेंट के बेसमेंट में खड़ा हूं। इसी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर आरोपी पंकज कटारे ने छात्रा से कई बार दुष्कर्म किया है।
नीचे की बाउंड्री वॉल में दो गेट बने हैं, एक पर ताला लगा है। पीछे वाला गेट और पार्किंग एरिया खुला है। इसमें जिसका भी आना-जाना होता है, वो इसी रास्ते से आता-जाता है। आरोपी पंकज भी छात्रा को इसी रास्ते से ऊपर ले गया था।’
पूरी बिल्डिंग का एक-एक कमरा देखने में एक घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया। पार्किंग एरिया से लेकर तीसरी मंजिल तक हर कमरे में 500 से ज्यादा निडिल के साथ इंजेक्शन, शराब की बोतलें, हर कमरे में आपत्तिजनक सामान और अंडरगारमेंट पड़े हैं।
यहां आने से पहले कॉलोनी के कई लोगों से बिल्डिंग और यहां की होने वाली गतिविधियों के बारे में बात की। लोगों ने बहुत कुछ बताया, लेकिन वे कैमरे के सामने कुछ कहना नहीं चाहते। वे कहते हैं कि मैं खुद जानता हूं कि इस अपार्टमेंट का मालिक कितना पावरफुल व्यक्ति है।
यहां पास ही में रहने वाले एक शख्स ने बताया, ‘ पिछले डेढ़-दो साल से इस बिल्डिंग के कारण कॉलोनी के रहवासी परेशान हैं। पुलिस से शिकायत के बाद भी कुछ नहीं हुआ।
ये अपार्टमेंट शहर के गुंडे, बदमाशों और नशेड़ियों का अड्डा बन गया है। शाम होते ही इसमें नशेड़ियों का जमघट लगने लगता है। स्कूल में पढ़ने वाले छात्र हों या आदतन अपराधी सभी ने बिल्डिंग की अलग-अलग मंजिल पर अपना ठिकाना बना रखा है। यहां कई बार लड़कियाें और महिलाओं को भी ये लोग लेकर आते हैं।
यह मकान पिछले डेढ़-दो साल से ऐसे ही खाली पड़ा है। आगे का गेट भी खुला पड़ा रहता है।
आरोपी पहले से दुष्कर्मी
आरोपी पंकज कटारे को इसके पहले 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में 10 साल की जेल हो चुकी है। अच्छे आचरण के चलते उसे 8 साल में ही साल 2024 में रिहा कर दिया गया था। जेल से छूटने के बाद वो घर के किराना कारोबार में हाथ बंटाने लगा। आरोपी घर का बड़ा बेटा है। उसकी शादी नहीं हुई है।
पुलिस से चाय और कॉफी मांगता रहा आरोपी
बुधवार दोपहर 2 बजे जब कोतवाली पुलिस आरोपी को लेकर जिला अस्पताल लेकर पहुंची, तो वह अपनी मस्ती में नाखून चबा रहा था। वह बार-बार पुलिस चाय-कॉफी और ठंडे पानी की मांग कर रहा था।