MP News : पद्मश्री अवार्डी और समाजसेवी जनक पलटा के साथ बैंक में बड़ी धोखाधड़ी हो गई है। इस मामले में सीबीआई सक्रिय हुई है और बैंक की शिकायत पर असिस्टेंट मैनेजर स्टेट बैंक आफ इंडिया के खिलाफ हाल ही में केस दर्ज किया है।
धोखाधड़ी बैंक के असिस्टेंट मैनेजर ने की
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) इंदौर की बिचोली मर्दाना शाखा में पदस्थ रहे असिस्टेंट मैनेजर दिनेश डोंगरे के खिलाफ सीबीआई ने यह केस दर्ज किया है। धोखाधड़ी और गबन की धाराओं में केस हुआ है।
इस तरह की धोखाधड़ी
जनक पलटा ने एक जून 2020 में यहां पर स्पेशल टर्म डिपॉजिट रिसिप्ट (STDR) की थी। इस राशि में से 23.47 लाख रुपए को डोंगरे ने निकालते हुए अन्य खातों में ट्रांसफर कर दिए। साथ ही दस लाख रुपए नकद भी निकाले।
दूसरे के खातों में इस तरह शिफ्ट कर दी राशि
डोंगरे ने यह राशि खाते में मैच्योर होने पर मिलने वाली राशि को पहले ही निकाल लिया और पंकज जीनवाल नाम के व्यक्ति के खाते में डाल दी। बाद में यह अलग-अलग कातों में शिफ्ट की गई। बाद में जीनवाल के खाते से 10 लाख रुपए कैश निकाल लिया। डोंगरे ने पंकज जीनवाल के खाते में अपना मोबाइल नंबर धोखाधड़ी से अपडेट कर दिया। इससे ओटीपी के जरिए उन्हें इस बैंक खाते का लेनदेन करने की अनुमति मिल गई। डोंगरे ने ओटीपी के जरिए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन भी शुरु कर दिए।
इन धाराओं में हुआ केस
स्टेट बैंक को शिकायतें मिलने पर डोंगरे के खिलाफ इंटरनल जांच की और बैंक का ऑडिट कराया गया। जांच में दोषी पाए जाने पर डोंगरे की आर्थिक अनियमितताओं को लेकर सीबीआई को शिकायत की गई। जिसमें अब सीबीआई ने अब उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(2) और 13 (1) (ए) के तहत मामला दर्ज किया है।