घटना के बाद डॉग लवर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
रोज-रोज की परेशानी से थक गए हैं, इन डॉग के बच्चों ने जीना मुश्किल कर दिया है। जहां देखो घूमते रहते हैं। अपार्टमेंट का पूरा कैम्पस गंदा कर दिया। इनके लिए अब तो कुछ सोचना ही होगा, नहीं तो हम यहां नहीं रह पाएंगे। एक काम करते हैं, इन्हें जहर देकर मार देते है। सबसे अच्छा यही रहेगा।
कुछ इस तरह का प्लान बनाया जबलपुर के मोहित रेसीडेंसी के रहवासियों ने। रेसीडेंसी में रहने वाले लोगों ने एक दूसरे से वॉट्सऐप पर बात की और फिर अपार्टमेंट में घूम रहे 7 डॉग के बच्चों को जहर देकर मार दिया। इतना ही नहीं रात में पास की ही जमीन में सभी बच्चों को दफना दिया गया।
अपार्टमेंट में रहने वाली एक युवती ने डॉग लवर ग्रुप की सदस्य स्नेहा सिंह को इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी, साथ ही वॉट्सऐप ग्रुप में हुई चेटिंग भी उन्हें दी। इसके बाद गोराबाजार थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई।
ग्रुप पर प्लान बना, फिर मार डाला
NOW WE HAVE TO KILL THE DOG,S…YES AGREE, DOGS DISCHARGED STOOL TWO TIMES BEFORE MY DOOR….
ये बाते 16 मार्च को मोहित रेसीडेंसी में रहने वाले लोगों ने सोसाइटी के वॉट्सऐप ग्रुप में की। रात 9 बजे से लेकर 10 बजे तक ग्रुप में हुई चेटिंग के बाद निर्णय लिया गया कि सभी 7 डॉग के बच्चों को जहर देकर मार दिया जाए। इसके बाद अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने सभी पपीज को जहर देकर मार डाला। उन्हें दफना भी दिया।
डॉग के बच्चों को मारने के लिए वॉट्सऐप ग्रुप में चेटिंग की गई।
शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की
जानकारी के बाद स्नेहा सिंह खुशी तिवारी के साथ गोराबाजार थाने पहुंची। यहां लिखित में शिकायत देते हुए बताया कि मोहित रेसीडेंसी में रहने वाले लोगों ने 7 पपीज को जहर देकर मार डाला। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
स्नेहा ने बताया कि कुछ दिन पहले एक स्ट्रीट फीमेल डॉग घूमते हुए अपार्टमेंट के पार्किंग फ्लोर में आकर रहने लगी थी। किसी ने उस पर ध्यान नहीं दिया और कुछ दिन बाद उसने 7 बच्चों को जन्म दिया। डॉग के बच्चे घूमते-घूमते वहां रहने वालों के दरवाजे तक पहुंच जाया करते थे। कई बार फीमेल डॉग सहित बच्चों को भगाने की कोशिश भी की गई, पर लोग सफल नहीं हुए, जिसके बाद परेशान होकर सभी बच्चों को मारने का प्लान बनाया गया।
मरने से कुछ दिन पहले का वीडियो, जहां पपीज अपार्टमेंट में घूम रहे थे।
स्नेहा सिंह ने बताया कि गोराबाजार थाना अंतर्गत बिलहरी स्थित मोहित रेसिडेंसी अपार्टमेंट में फीमेल डॉग ने 7 पपीज को जन्म दिया था। कुछ दिनों बाद जब ये बच्चे बड़े हुए तो अपार्टमेंट में घूमने लगे, गंदगी करने लगे, जिसको लेकर वहां रहने वाले लोगों को आपत्ति हुई। अपार्टमेंट के कुछ लोगों ने आपस में चर्चा करते हुए इन्हें मारने की बातचीत की। कुछ दिन बाद सभी 7 बच्चे अचानक गायब हो गए।
स्नेहा सिंह और खुशी तिवारी ने अपार्टमेंट के लोगों की वॉट्सऐप चैट के स्क्रीनशॉट भी पुलिस को सौंपे। एनिमल लवर ग्रुप ने पुलिस से मांग की है कि सभी पर पशु क्रूरता अधिनियम और हत्या का केस दर्ज किया जाए।
लवर ग्रुप ने गोराबाजार थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
मेनका गांधी को भेजी शिकायत
डॉग लवर ग्रुप ने 7 पपीज के मारे जाने को लेकर गोराबाजार थाने में शिकायत दर्ज करवाने के साथ मेनका गांधी को भी पत्र लिखकर उनसे कार्रवाई की मांग की है। इस केस को गंभीरता से लेने और दोषियों के खिलाफ पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए जाने की बात लिखी है।
मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने कहा…
डॉग लवर ग्रुप की ओर से शिकायत दर्ज करवाई गई है। जांच के निर्देश दिए गए हैं। डॉग के बच्चों को जहर देकर जमीन में दफनाया गया है, उन्हें निकालकर पीएम करवाने के लिए एसडीएम को पत्र लिखा है। केस की जांच के बाद दोषियों पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।