एमपी। सौरभ शर्मा ने सरकार को लिखा पत्र — सुरक्षा मिली तो बड़े खुलासे करने को तैयार, वकील बोले- सौरभ इजी टारगेट, सब उन पर डाल दिया — देखें VIDEO

आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा की ओर से सरकार से सुरक्षा की मांग की गई है। सौरभ शर्मा की ओर से इस संबंध में सरकार को पत्र लिखे जाने की बात भी सामने आ रही है, हालांकि किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

सौरभ शर्मा के वकील सूर्यकांत बुझाड़े ने कहा है कि इस केस में जो आरोपी है वो जांच में सहयोग करना चाहते हैं। सहयोग तभी कर पाएंगे जब वो सुरक्षित महसूस करेंगे। जब उन्हें अपनी जान का खतरा महसूस नहीं होगा। आप जहां ले चलना है आप वहां ले चलिए, इस केस का खुलासा होना बहुत जरूरी है।

लोकायुक्त ने सौरभ शर्मा के ठिकानों पर 19 दिसंबर को रेड की थी। उनके घर से चांदी की सिल्लियां और कैश बरामद किए गए थे।

वकील सूर्यकांत बुझाड़े ने कहा कि ‘सौरभ और अन्य आरोपियों की जान को खतरा तो है। ये बहुत बड़ा केस है। ये आरोपी बहुत छोटे हैं। इनके सिर पर केस मढ़ दिया गया है। वह केवल एक कॉन्स्टेबल था। ये हाईलेवल का, बड़े लोगों का किया धरा है। इन छोटे लोगों पर डाल दिया है। इसलिए इनकी जान को खतरा है और उन्होंने सुरक्षा की मांग की है। वकील ने कहा कि मैं मीडिया के माध्यम से भी प्रदेश की मोहन सरकार से इन्हें सुरक्षा देने की मांग करता हूं।

सौरभ शर्मा के वकील सूर्यकांत बुझाड़े ने बताया कि ‘बरामद सोना और अकूत संपत्ति अकेले सौरभ की नहीं है। यह पुराना सिंडीकेट है, सौरभ इसका केवल एक छोटा सा अंग है। बरामद रकम और सोना सब कुछ ब्यूरोक्रेट्स और राजनेताओं का है।’

यहां देखें, जांच एजेंसियों को सौरभ शर्मा के यहां क्या मिला?

9 दिन, 3 एजेंसियां, 93.58 करोड़ का माल मिला

वकील बोले- सौरभ इजी टारगेट, सब उन पर डाल दिया सौरभ के वकील सूर्यकांत बुझाड़े ने बताया कि जांच एजेंसियों के लिए सौरभ इजी टारगेट था, इसलिए सब उन पर डाल दिया गया है। सरकार अगर जान की सुरक्षा की गारंटी दे तो सौरभ सामने आने को तैयार है। सौरभ की जान को किससे खतरा? इस सवाल सवाल पर वकील ने कहा कि लोकायुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करें कि उससे सौरभ को जान का खतरा नहीं, बल्कि वो सुरक्षा मुहैया करवाएगी।

वकील सूर्यकांत बुझाड़े ने बताया कि सौरभ शर्मा बड़ा खुलासा करने के लिए तैयार है।

वकील बोले- इस मामले में राजनीतिक और ब्यूरोक्रेट्स भी जुड़े हैं

वकील ने कहा कि जांच एजेंसियों ने माइंड सेटअप ही बना लिया कि आरोपी सौरभ है। जबकि इसमें राजनीतिक और ब्यूरोक्रेट्स जुड़े हैं। पकड़ा गया सोना, कैश, अकूत संपत्ति सब उन्हीं का है। यह पुराना सिंडीकेट है। यह 7 साल के कॉन्स्टेबल का अपराध नहीं है। एक बार सौरभ को सुरक्षा की गारंटी के साथ सामने आने दिया गया तो बड़ा खुलासा करने को तैयार हैं।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा- घोटाला सौरभ तक सीमित नहीं

सौरभ ने लिखा-उसे,उसकी पत्नी, माँ और बच्चो को मिले जान की सुरक्षा को गारंटी तो जांच एजेंसियों के सामने आकर हर जांच का करेगा बड़ा खुलासा..

सौरभ के वकील का बयान-पकड़ा गया सोना, कैश, अकूत संपत्ति राजनेता और ब्यूरोक्रेट्स की…

मामलें में ब्यूरोक्रेट्स और राजनेता जुड़े, सौरभ इजी टारगेट-इसलिए सब सौरभ पर डाल दिया गया…

जान की सुरक्षा दे सरकार, तो सौरभ सामने आने को तैयार…

सौरभ की जान को किससे खतरा के सवाल पर वकील का जवाब– लोकायुक्त प्रेस कांफ्रेंस करे कि उससे सौरभ को जान का खतरा नहीं बल्कि वो सुरक्षा मुहैया करवाएगी…..

जांच एजेंसियों ने माइंड सेटअप ही बना लिया कि आरोपी सौरभ है जबकि इसमें राजनीतिक और ब्यूरोक्रेट्स जुड़े है.

पकड़ा गया सोना, कैश, अकूत संपत्ति सब उन्ही का है, यह पुराना सिंडिकेट है, यह 07 साल के कांस्टेबल का अपराध नहीं है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *