राजगढ़ में राजस्व विभाग की टीम पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। गाड़ियों में तोड़फोड़ की। एक रेवेन्यू इंस्पेक्टर को घेरकर लाठी-डंडों से पीटा। जिससे उसका सिर फूट गया। साथ गए 5 पटवारियों ने दौड़कर अपनी जान बचाई।
मामला गुरुवार दोपहर का है। कालापीठ थाना क्षेत्र के नाईपुरिया गांव में राजस्व विभाग की टीम जमीन का सीमांकन करने पहुंची थी। हमले में घायल RI (रेवेन्यू इंस्पेक्टर) राजेंद्र सुमन को ब्यावरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस के आने से पहले पहुंच गई थी टीम
राजस्व विभाग की टीम में 2 RI राजेंद्र सुमन कालीपीठ और RI राजेंद्र दांगी सहित 5 पटवारी सुमित मेवाडे, शैलेंद्र भाटी, ब्रजराज परमार, अनुराग सराय और राजेश सिसोदिया शामिल थे। ये एक कार और बाइक पर सवार होकर राजगढ़ से निकले थे। बाइक और पुलिस वाहन पीछे थे। कार में सवार RI राजेंद्र सुमन और कुछ पटवारी की टीम गांव में पहले पहुंच गई थी।
आरोपियों ने पटवारी के कार के शीशे को लाठी-डंडों से फोड़ा।
कार से उतरते ही टीम पर हमला
आरआई और पटवारियों की कार जब गांव पहुंची तो कार से उतरते ही कुछ दबंगों ने पथराव शुरू कर दिया। कार में सवार पटवारियों ने जान बचाने के लिए दौड़ लगा दी। हमलावरों ने आरआई राजेंद्र सुमन को घेरकर पीटा
मारपीट के बाद भाग निकले हमलावर
आरोपियों ने आरआई को पीटने के बाद पटवारी ब्रजराज परमार की कार में तोड़फोड़ की और भाग निकले। थोड़ी देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घायल आरआई को ब्यावरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
हमले में घायल आरआई राजेंद्र सुमन को निजी अस्पताल में भर्ती।
कंपनी की जमीन का सीमांकन करने गई थी टीम
राजगढ़ तहसीलदार अनिल शर्मा के आदेश पर राजस्व विभाग के 2 RI और 5 पटवारी की एक टीम अल्फाइन कंपनी की जमीन का सीमांकन करने के लिए ब्यावरा से 10 किमी दूर नाईपुरिया गांव गई थी ।
20 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
कालीपीठ थाना प्रभारी रजनीश सिरोठिया ने बताया कि राजस्व टीम पर हमला करने वाले 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसमें 5 नामजद और 15 आरोपी अज्ञात हैं। नामजद आरोपियों के नाम हेमराज सौंधिया, इंदर सौंधिया, सुमेर सिंह सौंधिया, शोभाराम सौंधिया और हरिनारायण सौंधिया है।