एमपी। प्रेमिका और ममेरी बहन से परेशान युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान, सुसाइड से पहले बनाए 3 वीडियो — देखें VIDEO

विदिशा में प्रेमिका और ममेरी बहन से परेशान 26 वर्षीय युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड के पहले युवक ने तीन वीडियो बनाए, जिसमें उसने आत्महत्या की वजह बताई है। यह VIDEO युवक की मौत के बाद सामने आए हैं।

जिले के रामद्वारा क्षेत्र में 22 जनवरी की रात करीब 9 बजे भोपाल निवासी हेमंत रैकवार रेलवे ट्रैक के पास गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला था। परिजनों ने उसे तुरंत स्थानीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए भोपाल के हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। 10 दिन बाद शनिवार को उसकी मौत हो गई।

 

वीडियो में उसने ममेरी बहन पर प्रेमिका से शादी तुड़वाने के साथ ही ब्लैकमेलिंग और धमकाने का आरोप लगाया है। युवक ने कहा-इन दोनों ने मुझे मेरे मां-पापा और बहन से भी दूर कर दिया। इन्हीं दोनों के कारण सुसाइड कर रहा हूं। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के लिए कहा कि लड़कियां कानून का गलत फायदा उठा रही हैं। इसे चेंज करवाइए।

इस मामले में पहले हेमंत के परिजनों से बात की। सुसाइड के पहले हेमंत ने परिजन, प्रेमिका-ममेरी बहन और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का भी VIDEO में जिक्र किया है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट

भोपाल अस्पताल में हेमंत रैकवार का 10 दिनों तक भोपाल में इलाज चला।

VIDEO-1: समझने के बाद ही फैसला लें लड़कियां

मैं आज सुसाइड करने जा रहा हूं। मैं तंग आ गया हूं। मुझे ताने मारे गए, जान से मारने की धमकी दी गई। मेरी एक जगह शादी की बात चल रही थी, उसका नाम ##### है। उसकी फोटो भी हैं मेरे मोबाइल में। दूसरी चीज यह है कि मेरी मामा की लड़की के कहने में आकर उसने शादी तोड़ दी।

मैंने उसे काफी समझाया कि तुमको भड़काया है। मेरा कहना बस इतना है कि कोई भी लड़की हो, व्यक्ति को समझने के बाद ही फैसला ले तो वो ज्यादा अच्छा होता है। मुझे आज तक किसी ने नहीं समझा। ममेरी बहन के पहचान वालों ने मुझे मारने की कोशिश की और हमला भी किया। लेकिन मैं बच निकला। अब बस यह है कि जिस लड़की से मेरी शादी की बात चल रही थी उससे रिश्ता तुड़वाकर उसने उसके कान भर दिए।

अब बस सरकार से एक ही गुजारिश है कि वह इस रूल को बदले नहीं तो पता नहीं कितने व्यक्ति और कितने भांजों की बली चढ़ेगी। क्योंकि यह लड़कियां कभी यह बात नहीं समझीं। इन्होंने हमेशा इस कानून का फायदा उठाया है। मेरे मरने की वजह सिर्फ और सिर्फ मेरी प्रेमिका और ममेरी बहन ही है। इन दोनों ने मुझे धमकाया। मैं नहीं चाहता कि मेरी लाइफ कुत्ते जैसी कटे, क्योंकि मैं राजाओं की तरह रहा हूं। अब मुझे जीने से कोई मतलब नहीं है।

शादी तोड़ने के बाद केस लगाने और मारने की धमकियां दीं। मुझसे कहा कि 420 के केस में उलझा दूंगी और 376 लगवाऊंगी।

-हेमंत रैकवार, मृतक

शिवराज से कहा- लड़कियां कानून का गलत फायदा उठाती हैं

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को संबोधित करते हुए हेमंत ने कहा- आपने एक भांजा खो दिया। सिर्फ एक गलत कानून लाकर। बस मामा आपसे यही कहना चाहूंगा कि समाज ने तो मुझे कहीं का नहीं छोड़ा और आपने भी मुझे कहीं का नहीं छोड़ा। अगर आप चाहो तो मामा इस कानून को चेंज करवाइए। लाखों लड़कों की जिंदगी बच जाएगी। जो लड़कियां कानून का गलत फायदा उठाती हैं उनको भी इससे सीख मिल जाएगी। बस मामाजी इस कानून को चेंज कराइए।

VIDEO-2: मुझे मालूम नहीं था तीनों मेरे साथ ऐसा करेंगे

मेरे बाप के मर्डर की वजह तीन लाेग हैं। यह बात इन लोगों ने मुझे बाद में बताई थी। इसके बाद मैंने अपने आप की बुराई की तो इन्होंने मेरे बाप के लिए जहर उगला। इन तीनों के चक्कर में लड़ाई हुई थी। इस कारण मेरे बाप ने मां और जीजा पर हाथ उठा दिया था। इस दौरान मैं आ गया था। मुझे बाप से नफरत हो गई थी, पर मुझे नहीं मालूम था कि यह मेरे साथ इतना बुरा करेंगे। क्योंकि कहीं न कहीं मेरे बाप ने इनको गलत काम करते हुए पकड़ लिया था। जिस तरीके से इन लोगों ने मेरे बाप का कत्ल किया है मैं सख्त से सख्त सजा चाहता हूं।

बहन और मां पर उसने लाख इल्जाम लगाए। अब मेरे जीने का कोई मतलब नहीं है। इसलिए मैं आज अपना जीवन समाप्त करना चाहता हूं।

-हेमंत रैकवार, मृतक

VIDEO-3: दोनों को समझाने में आधी लाइफ गुजार दी मैंने आधी लाइफ गुजार दी इन लोगों को समझाने में, अब नहीं समझा सकता। इन लोगों ने इतना हर्ट किया, इरिटेट किया और ब्लैकमेल किया। अब मुझमें हिम्मत नहीं बची कि मैं सहन कर पाऊं तो अब यह एविडेंस छोड़ कर जा रहा हूं। मुझे अब न्याय ( VIDEO में अन्याय बोला गया) चाहिए। अब और किसी चीज की अपेक्षा नहीं है, बस न्याय चाहिए मुझे।

हेमंत के ट्रेन के सामने कूदने के बाद परिजन भी विदिशा पहुंचे थे।

जीजा बोले- एक साल पहले शादी पक्की हुई थी घटना के दूसरे दिन हेमंत के परिजन दोनों लड़कियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे थे। यहां उन्होंने पुलिस से मामले में आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। जीजा उदय केवट ने बताया कि एक साल पहले हेमंत की बंटी नगर निवासी युवती से शादी तय हुई थी। हमारी दूर के रिश्ते की बहन ने युवती को भड़का दिया और हेमंत की शादी तुड़वा दी। उसके कुछ समय बाद दोनों मिलकर परेशान करने लगीं। हेमंत पर झूठा केस लगाने, बलात्कार का मामला दर्ज कराने की धमकी देने लगी। गुरुवार को हेमंत बहन को लेकर विदिशा आया और युवती के घर पहुंचा था।

हेमंत ने बहन से इस मामले में युवती से शादी न तोड़ने के लिए समझाने का प्रयास किया। मामला सुलझाने की बजाय और उलझ गया । युवती और उसके घर बालों ने हेमंत के साथ बदसलूकी की। युवती भी बात सुनने के लिए तैयार नहीं हुई। जिससे वह परेशान हो गया। हेमंत ने फोन कर आत्महत्या करने की बात कही थी।

हेमंत के परिजन विदिशा एसपी ऑफिस पहुंचे थे और उन्होंने कार्रवाई के लिए ज्ञापन दिया।

भोपाल में किया अंतिम संस्कार

जीजा उदय केवट ने बताया कि वह उस समय भोपाल में थे। हेमंत का छोटा भाई आकाश विदिशा में ही था। तुरंत ही हेमंत को खोजने के लिए आकाश को भेजा। आकाश को हेमंत की गाड़ी ब्रिज के पास और हेमंत पटरी के पास गंभीर हालत में मिला था। उसके सिर और दाहिने हाथ में गंभीर चोटें आई थीं। आकाश हेमंत को लेकर मेडिकल कॉलेज गया, जहां से उसे भोपाल के हमीदिया हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया था। शनिवार सुबह 4 बजे उसने दम तोड़ दिया, जिसके बाद भोपाल में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

केस डायरी आने के बाद कार्रवाई की जाएगी

इस मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी शहबाज खान का कहना है कि यह मामला जीआरपी का है। विदिशा जीआरपी के प्रधान आरक्षक छतर सिंह रघुवंशी का कहना है कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है, युवक ने भोपाल में दम तोड़ा है तो वहां पर जीरो पर कायमी होगी। वहां से केस डायरी आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *