कभी सोचा नहीं था कि शादी ही मेरे बेटे की मौत की वजह बन जाएगी। अगर पहले पता होता तो उसे जिंदगीभर कुंवारा रखती। आरोपियों को सजा मिल भी जाएगी लेकिन मेरा बेटा अब कभी लौटकर नहीं आएगा।
यह दर्द भरे शब्द बुजुर्ग सावित्री त्रिपाठी के हैं, जिसके बेटे शिवप्रकाश ने 16 मार्च को सोशल मीडिया पर 44 मिनट लाइव आने के बाद सुसाइड कर लिया। मामला रीवा के मेहरा गांव का है।
सावित्री ने बताया कि शादी के कुछ महीनों बाद से ही बहू लगातार बेटे पर तलाक के लिए दबाव बना रही थी। शादी को सिर्फ दो साल हुए थे और दोनों की छह माह की बच्ची है। बिना किसी ठोस वजह के तलाक की मांग ने शिवप्रकाश को अंदर से तोड़ दिया था। वह स्वभाव से शांत था और अपना दर्द किसी से साझा नहीं करता था। बहुत जिद करने पर ही परिवार से अपनी तकलीफ बयां करता था।
पूरी घटना को समझने के लिए टीम शिवप्रकाश के घर पहुंची। परिवार से बातचीत कर सुसाइड की असल वजह जानने की कोशिश की, पढ़िए रिपोर्ट…
छिप-छिपकर किसी और से बात करती थी प्रिया
पुलिस के मुताबिक, शिवप्रकाश की शादी दो साल पहले बैकुंठपुर की प्रिया शर्मा से हुई थी। कुछ ही महीनों बाद प्रिया छिप-छिपकर किसी और से बात करने लगी। इसे लेकर दंपती में विवाद बढ़ता गया। परिवार के लोगों का कहना है कि शिवप्रकाश ने पत्नी को उसके प्रेमी के साथ देख भी लिया था।
इसी दौरान शिवप्रकाश का एक्सीडेंट हो गया और वह बैसाखियों पर आ गया। इसके बाद पत्नी नवजात बच्चे को लेकर मायके चली गई और लौटने से इनकार कर दिया।
सोचा था कि बिना पिता की बेटी है, भला हो जाएगा
शिवप्रकाश के दादा श्यामलाल त्रिपाठी रिटायर्ड टीआई हैं। उन्होंने कहा- 2 साल पहले मैंने अपने पोते की शादी 5 किलोमीटर दूर रिमारी गांव में की थी। लड़की के पिता का स्वर्गवास हो चुका था। सोचा था कि उसका भला हो जाएगा। पिता दुनिया में नहीं हैं तो हम ही उसे घर में बेटी का प्यार देंगे।
मेरे पोते शिवप्रकाश की उम्र 25 साल और प्रिया की उम्र 26 साल थी। लड़की की फोटो दिखाई तो शिवप्रकाश को पसंद आ गई। प्रिया ने भी शिवप्रकाश को पसंद कर लिया। दोनों पक्षों की सहमति बनी तो चट मंगनी और पट ब्याह तय हो गया।
बड़े ही धूम-धाम से शादी कराई। सोचा था कि घर में शहनाई बजने और पोते की शादी के बाद बरकत आएगी। लेकिन क्या पता था कि शादी ही उसकी बर्बादी का कारण बन जाएगी और एक दिन मौत की दहलीज पर लाकर खड़ा कर देगी।
पोते की मौत के बाद भी बहू घर नहीं आई थी। कई बार फोन किए, तब जाकर बड़ी मुश्किल से वो आई और थोड़ी देर बाद ही चली गई।
श्यामलाल त्रिपाठी
दादा, रिटायर्ड टीआई
घर में 5 मोबाइल नंबर, किसी पर फोन नहीं किया श्यामलाल ने बताया- घर में शिवप्रकाश के अलावा भी पांच मोबाइल नंबर हैं। केवल उसे ही पता था कि शिवप्रकाश सुसाइड कर रहा है क्योंकि वो लाइव देख रही थी। लेकिन न तो उसने शिवप्रकाश को फोन कर रोकने की कोशिश की और न ही घर के किसी सदस्य को फोनकर बताया कि उसे रोक लो। सब कुछ एक अनजान-अपरिचित व्यक्ति की तरह देखती रही। यह भी नहीं लगा कि इसके मरने से मेरा सुहाग उजड़ जाएगा।
पति की मौत के बाद भी वह घर नहीं पहुंची। हिंदू रीति-रिवाजों में पति की मौत के बाद पत्नी के लिए भी कुछ संस्कार बताए गए हैं। जैसे- अंतिम संस्कार के समय पति को लकड़ी देना। उस वक्त हम सभी प्रिया का इंतजार कर रहे थे। कई बार फोन किया। तब जाकर बड़ी मुश्किल से वो घर आई।
प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ा था, तब से कर रही थी परेशान
शिवप्रकाश के भाई चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी ने बताया- हमने प्रिया से कहा कि कम से कम पति की चिता की आग को तो बुझ जाने दो। 13 दिन तक मृत्यु के बाद के कई संस्कार होने हैं। अभी रुक जाओ, कहीं मत जाओ। फिर तुम्हें जो ठीक लगेगा, वो करना लेकिन उसने एक नहीं मानी। कितने दुख की बात है कि पति की मौत के बाद एक दिन भी नहीं रुकी।
चन्द्र प्रकाश ने कहा- शादी के कुछ महीने के बाद प्रिया अपने मायके गई थी। उसने न तो घर में किसी से कुछ पूछा और न ही किसी को कुछ बताया। 6 माह की बच्ची से मिलने के लिए शिवप्रकाश उसके घर गया। यहां शिवप्रकाश ने प्रिया को उसके प्रेमी के साथ देख लिया था। तब से ही वह काफी परेशान रहने लगा।
उसी घटना के बाद से प्रिया उसे परेशान करने लगी। कभी तलाक मांगती तो कभी जान से मरवाने की धमकी देती।
अलग-अलग बहानों से उसे टॉर्चर करती रही। प्रेमी उसी के मायके का रहने वाला है। जिसके साथ उसका चक्कर शादी से पहले से चल रहा था।
चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी मृतक का भाई
मर्डर करवाने की धमकी दे रही थी प्रिया
भाई ओमप्रकाश ने बताया- शिवप्रकाश एक बार मुंह लटकाकर बैठा था। मैंने उससे वजह जाननी चाही। वो बार-बार बात को टाल रहा था। जब मैंने बहुत जिद की तो उसने अपना दर्द बताया। सुनकर मैं भी दंग रह गया।
शिवप्रकाश ने बताया था कि मेरी पत्नी का प्रेमी मुझे जान से मारने की धमकी दे रहा है। इसके बाद भी उसे सुधरने का मौका दिया वो मानने को तैयार नहीं थी। उल्टा मेरा मर्डर करवाने की धमकी देती थी।
शिवप्रकाश जब ससुराल से लौटकर आया तो उसे देखकर लगा कि जैसे किसी ने उसे बहुत पीटा हो। उसकी पीठ पर चोट के निशान थे। वो डरा और सहमा हुआ था। हमने उसे घर के अंदर जाते हुए देखा लेकिन उसे रोकना ठीक नहीं समझा।
उम्मीद नहीं थी कि उसे इस कदर मानसिक प्रताड़ित कर दिया जाएगा कि वो आत्महत्या के लिए मजबूर हो जाएगा। हम सब सोच रहे थे कि वो थकान की वजह से आराम करने के लिए कमरे के भीतर गया होगा। अंदाजा नहीं था कि वो इस कदर जिंदगी की जंग हार जाएगा।
पुलिस खानापूर्ति कर रही, कठोर कार्रवाई हो
शिवप्रकाश के रिश्तेदार नितिन शुक्ला ने कहा- पुलिस खानापूर्ति कर रही है। आरोपियों पर धाराएं बढ़ाई जानी चाहिए। देशभर में कुछ समय पहले अतुल सुभाष का मामला काफी चर्चित हुआ था। जिससे यह सिद्ध हुआ कि एक बुरे आचरण वाली पत्नी पति को आत्महत्या पर मजबूर कर सकती है।
शिवप्रकाश का मामला भी उसी का जीता जागता उदाहरण है। इसमें भी कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि फिर किसी के साथ इस तरह की घटना न हो।
प्रिया की कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस
एसडीओपी उमेश प्रजापति ने बताया- आरोपी पत्नी और सास के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया है। दोनों को जेल भेज दिया है। मृतक की पत्नी के मोबाइल और कॉल डिटेल खंगाल रहे हैं, जिसके माध्यम से उसके प्रेम प्रसंग के बारे में पता लगाया जा रहा है। इसके साथ ही अन्य सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।
सोशल मीडिया वीडियो को सबूत के तौर पर सुरक्षित रखा गया है। शिव प्रकाश के फोन और सोशल मीडिया अकाउंट से सबूत इकट्ठा कर रही है।
उमेश प्रजापति
एसडीओपी