??️?जय श्रीरामजी??️?
हम सभी के लिए ये सौभाग्यशाली पल आया है जब हम मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के साक्षी बनेंगे, जिसका शिलान्यास 5 अगस्त बुधवार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पूज्य साधु-संतों के सानिध्य में करेंगें।
इस शुभ अवसर को चिर स्मरणीय बनाने के लिए मैं आप सभी से आह्वान करता हु कि:-
?️ अपने घरों पर भगवा पताका लगावें?
?️ सपरिवार श्रीराम-स्तुति, सुंदर-कांड, हनुमान-चालीसा का पाठ करें?
?️ संध्याकाल में अपने निवास की दीपमाला से सजावट करे?
कोरोना महामारी के चलते शारीरिक दूरी रखे व अन्य दिशा-निर्देशों का पालन करने हुए अपने हर्षोल्लास को प्रकट करें।
? शंकर लालवानी ?
सांसद, इंदौर
???????????