MS Dhoni rahul dravid viral video: राजस्थान रॉयल्स ने कमाल का खेल दिखाते हुए सीएसके को 6 रन से हराकर अपनी पहली जीत हासिल की. इस जीत में नीतीश राणा ने कमाल की बल्लेबाजी की और 86 रन बनाए जिसके कारण ही राजस्थान 182 रन बना पाने में सफल रही. सीएसके की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 176 रन ही बना सकी. नीतीश राणा को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. बता दें कि इस मैच में एक बार फिर बीच के ओवरों में सीएसके बल्लेबाजों ने तेजी से रन नहीं बनाए जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा और आखिर में 6 रन से टीम सीएसके लक्ष्य से पीछे रह गई. वहीं, भले ही मैच में सीएसके हार गई लेकिन धोनी के एक जेस्चर ने फैन्स का दिल जीत लिया.
Hope the few fellow RR fans stop the dumb agenda against legend of the game Rahul Dravid.
pic.twitter.com/srngE7b4Xs
— Praneesh (@praneeshroyce) March 30, 2025
The Moments MS Dhoni asked and checking Rahul Dravid's health and hugging him.
– MOMENTS OF THE DAY.
🥹 pic.twitter.com/GdNNIb7PYi
— Tanuj (@ImTanujSingh) March 30, 2025
हुआ ये कि जैसे ही मैच खत्म हुआ तो राजस्थान रॉयल्स के मेंटर राहुल द्रविड़ बैसाखी को पकड़े हुए मैदान पर आए और खिलाड़ियों से हाथ मिलाते नजर आए. वहीं, जब धोनी ने राहुल द्रविड़ को इस हालत में देखा तो तुरंत ही पूर्व दिग्गज के पास आए और उनसे उनकी हालत को लेकर अपडेट लिया. धोनी और द्रविड़ काफी देर कर एक दूसरे से बात करते दिखे, दोनों एक दूसरे से मजाक भी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर दोनों के बीच का यह ब्रोमांस खूब वायरल हो रहा है.
राहुल द्रविड़ व्हीलचेयर पर क्यों हैं? (Why is Rahul Dravid in a wheelchair?)
द्रविड़ विजया क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हुए कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ लीग मैच के दौरान घायल हो गए , इस मैच में उनका बेटा अन्वय भी उनके साथ खेल रहा था. पैर में चोटिल होने के बाद भी द्रविड़ आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम के साथ लगातार हैं और टीम का बराबर साथ दे रहे हैं.