ना तलाक हुआ, ना साथ मिला…मुझे बेघर किया, उदित नारायण की पहली पत्नी रंजना झा ने लगाए गंभीर; दूसरी शादी पर भी उठाए सवाल

बॉलीवुड के फेमस सिंगर उदित नारायण की पहली पत्नी रंजना झा ने उनके खिलाफ कई आरोप लगाए हैं। रंजना झा ने सुपौल कुटुंब न्यायालय में वैवाहिक अधिकारों के रीस्टोरेशन के लिए केस किया है। रंजना का आरोप है कि उदित ने उन्हें उस घर से बेघर कर दिया जहां वो बरसों से रह रही थीं। वहीं उन्होंने सिंगर की दूसरी शादी को लेकर भी सवाल खड़ा किया है।

बता दें कि उदित और रंजन का केस इन दिनों कोर्ट में है। 21 फरवरी को उदित नारायण सुपौल के फैमिली कोर्ट में पेश हुए। यहां उन्होंने सुनवाई के दौरान अपनी पहली पत्नी रंजना झा के साथ समझौता करने से इनकार कर दिया है

मैं उनकी पहली पत्नी हूं और हमारा तलाक नहीं हुआ’

रंजना झा ने उदित नारायण की दूसरी शादी पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, ‘मैंने उदित नारायण झा से शादी की थी और हमारा आज तक हमारा तलाक नहीं हुआ है। ऐसे में उनकी दूसरी पत्नी को कानूनी पत्नी मानना गलत है। मैं उनकी पहली पत्नी हूं और हमारा तलाक नहीं हुआ, तो दूसरी पत्नी कैसे हो सकती है? कानूनी रूप से वह पत्नी नहीं, बल्कि दूसरी औरत है, जिन्हें समाज में गलत नाम दिया जाता है।’

रंजना ने कहा- बात पैसों की नहीं, मुझे पैसे नहीं, उनका साथ चाहिए

वहीं रंजना ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा, ‘उदित जी हर महीने 25 हजार रुपए भेजते हैं। उसी पैसों में मुझे मकान का किराया देना होता है। अपनी दवा और इलाज करवाना है।’ रंजना ने कहा- बात पैसों की नहीं, मुझे पैसे नहीं, उनका साथ चाहिए।

उदित नारायण ने उन्हें अपने साथ रखने से इनकार कर दिया

याद दिला दें कि रंजना झा ने साल 2022 में सुपौल के फैमिली कोर्ट में मैरिज रिस्टोर का केस किया है। कई बार पेशी नहीं होने पर कोर्ट ने उदित नारायण पर 10 रुपए का जुर्माना भी लगाया था। पिछले दिनों 21 फरवरी को कोर्ट में पेशी के बाद भी उदित नारायण ने उन्हें अपने साथ रखने से इनकार कर दिया। अब इस मामले में अगली सुनवाई 28 अप्रैल को होगी।

उन्होंने वादा किया था कि घर बनाएंगे, तुम्हें वहां रखेंगे’

रंजना ने अपने आरोपों में कहा है कि जिस कमरे में मैं इतने साल से रह रही थी वह भी उदित नारायण ने बेच दिया। उन्होंने कहा कि अब मुझे किराए के मकान में रहना पड़ रहा है। रंजना ने कहा, ‘उन्होंने वादा किया था कि घर बनाएंगे, तुम्हें वहां रखेंगे, लेकिन कोई वादा पूरा नहीं किया।’

अब मैं बीमार हूं, अकेली हूं, मुझे इंसाफ चाहिए”

उदित की पहली वाइफ ने अपना दर्द सुनाते हुए कहा, ‘मैं अकेले रहती हूं। वो मेरे हसबैंड हैं, उन्हें मेरे बारे में सोचना चाहिए। मैं अकेली कहां जाऊं, किसके पास जाऊं।अब मेरी देखभाल करने वाला कोई नहीं है। संघर्ष के दिनों में मैं उनके साथ थी, अब मैं बीमार हूं, अकेली हूं, मुझे इंसाफ चाहिए।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *