पोखरा पर्यटन वर्ष समारोह का उद्घाटन करने पहुंचे थे नेपाल के डिप्टी PM, हाइड्रोजन से भरे गुब्बारे में अचानक लगी आग से झुलसे – देखें VIDEO

काठमांडू: नेपाल की राजधानी काठमांडू से एक बड़ी खबर सामने आई है, पोखरा पर्यटन वर्ष के उद्घाटन समारोह के दौरान शनिवार (15 फरवरी,2025) को एक हाइड्रोजन गैस से भरा गुब्बारा फट गया, जिससे नेपाल के उप प्रधानमंत्री बिष्णु पौडेल और पोखरा महानगर के मेयर धनराज आचार्य झुलस गए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

रिपोर्ट के अनुसार, घटना के बाद उप प्रधानमंत्री बिष्णु पौडेल और मेयर धनराज आचार्य को तत्काल इलाज के लिए आनन- फानन में हेलीकॅाप्टर के जरिए काठमांडू ले जाया गया. जहां पर एक अस्पताल में इलाज के लिए इन्हें भर्ती कराया गया है. कास्की जिला पुलिस कार्यालय के पुलिस अधीक्षक श्यामनाथ ओलिया ने बताया, “उन्हें आगे के इलाज के लिए काठमांडू ले जाया गया है.”

यह हादसा पोखरा पर्यटन वर्ष के उद्घाटन समारोह के दौरान हुआ. गुब्बारे छोड़े जाने थे, लेकिन वे फायर पॉपर्स के संपर्क में आकर फट गए. विस्फोट के बाद पुलिस ने पुष्टि की कि पौडेल और आचार्य को काठमांडू ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पोखरा मेट्रोपॉलिटन सिटी द्वारा लाइव स्ट्रीम किए गए वीडियो में, उप प्रधानमंत्री पौडेल विस्फोट के बाद अपनी सीट की ओर भागते हुए दिखे. वहीं, मेयर आचार्य मंच से नीचे दूसरी ओर भागते नजर आए. सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश की.

 

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, एक स्वचालित स्विच से आग भड़क उठी, जिससे हाइड्रोजन से भरे गुब्बारों में आग लग गई और विस्फोट हो गया. इस घटना से साफ पता चल रहा है कि सुरक्षा उपायों की गंभीर चूक हुई है, क्योंकि हाइड्रोजन गैस अत्यधिक ज्वलनशील होती है और ऐसे सार्वजनिक आयोजनों में इसका सही तरीके से इस्तेमाल करना जरूरी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *