*प्रदेश की जेलों पर कैदियों को उनके परिजनों से की-मुलाकात की*
व्यवस्था का शुभारम्भ
भोपाल।
गृह एवं जेल मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने बंदियों की ऑनलाइन मुलाकात का शुभारंभ किया।
जेलों में कैदियों को उनके परिजनों से समय-समय पर मिलवाने हेतु मुलाकात का प्रावधान है। इस हेतु बंदी के परिजन उनसे मिलने जेलों पर उपस्थित होते हैं, परंतु वर्तमान में कोविड महामारी के कारण मार्च के द्वितीय सप्ताह से मुलाकात व्यवस्था बंद कर दी गई है।
जेलों पर परिरुद्ध बंदियों की जानकारी को भारत सरकार के NIC के ई प्रिंट सॉफ्टवेयर के माध्यम से कम्प्यूटर पर संकलित किया जाता है। इस सॉफ्टवेयर में ई-मुलाकात व्यवस्था का प्रावधान है। इस ई-मुलाकात व्यवस्था के अंतर्गत बंदियों के परिजन www.e-prisons.nic.in वेबसाईट के माध्यम से बंदियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुलाकात करने हेतु आवेदन दे सकते हैं।
उनके ई-मुलाकात के आवेदन जेल अधीक्षक द्वारा स्वीकृत होने पर बंदी के परिजन अपने घर से ही एक स्मार्ट फोन/ डेस्कटॉप/ टेब के माध्यम से अथवा किसी mponline सेंटर से, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बंदी से ई-मुलाकात कर उनका वीडियो देख सकेंगे एवं उनसे बात कर सकेंगे।
इस व्यवस्था के प्रारंभ होने से कोविड महामारी की इस कठिन परिस्थिति में कैदियों के परिजनों के अपने घर से जेल पर उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं होगी। इससे बंदियों को एवं उनके परिजनों को मुलाकात में सुविधा हो जाएगी। तात्कालिक लाभ के रूप में बंदियों के तनाव व अवसाद में कमी आयेगी और दीर्घकालिक लाभ के रूप में कैदियों के परिजनों की समय, श्रम एवं आर्थिक बचत होगी।F26A143D-2750-4477-8A69-DE6B2EFD63CD