अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी सुलझ नहीं पा रही है। बल्कि ये दिन पर दिन उलझती ही जा रही है। शुरुआत से ही कहा जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत डिप्रेशन में थे। जिसकी वजह से उन्होंने ये कदम उठाया है। लेकिन सुशांत को करीब से जानने वाले उनके दोस्त और परिवार के लोग ये बात मानने को तैयार ही नहीं हैं कि सुशांत सिंह राजपूत डिप्रेशन जैसी बीमारी से जूझ रहे थे। वहीं अब सुशांत के एक करीबी दोस्त ने इस बात का सबूत भी दिया है।अब उनके दोस्त और सीरियल पवित्र रिश्ता के डायरेक्टर कुशल झवेरी ने एक वॉट्सऐप चैट जारी कर दावा किया है कि सुशांत डिप्रेशन में नहीं थे। बताया जा रहा है कि यह चैट 1 या 2 जून के बीच का है। इसे सुशांत और कुशल के बीच चैट पर हुई आखिरी बातचीत भी कहा जा रहा है।कुशल ने सुशांत के कुछ व्हॉट्सएप चैट्स के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। जिसमें साफ तौर पर पता चल रहा है कि सुशांत किसी भी तरह के डिप्रेशन से नहीं जूझ रहे थे। इस चैट में सुशांत, कुशल को पहले मैसेज करते हैं। जिसमें लिखा है, ‘कैसा है भाई? आप स्वस्थ हैं और कमाल कर रहे हैं। तुम्हारी याद आती है। जय शिव शंभू… सुशांत’। सुशांत के इस मैसेज के जवाब में कुशल कहते हैं, ‘तुमसे ये सुनकर अच्छा लगा भाई… मेरा स्वास्थ्य अच्छा है। लेकिन संघर्ष सबके लिए है और मैं कोई अपवाद नहीं हूं। आशा करता हूं आपके साथ सब ठीक हो।’कुशल के इस मैसेज के जवाब में सुशांत उन्हें एक और मैसेज भेजते हैं जिसमें वो लिखते हैं, ‘मैं खुद पर आध्यात्मिक तौर पर काम कर रहा हूं और आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा हूं। जब कभी अपने बारे में सोचने के लिए बैठता हूं तो हमारे साथ बिताए उन गोल्डन दिनों को बहुत मिस करता हूं, वो कितने बेशकीमती थे। मैं बस यही कहना चाहता हूं कि जो काम हमने साथ किए, वे ऐसे हैं जिनपर हमें गर्व करना चाहिए और इसे आगे बढ़ाने की राह तलाश करनी चाहिए ताकि हम हमेशा साथ रहें। प्लीज, सिड को भी मेरा प्यार देना और उससे भी कहना मैं उसे बहुत मिस करता हूं। ढेर सारा प्यार।’बता दें कि सुशांत और कुशल की ये चैट 1 और 2 जून की दरमियान की है। जो सुशांत की मौत से महज 12 दिन पहले की ही है। इस चैट को पढ़ने से तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगता है कि सुशांत डिप्रेशन में हैं। गौरतलब है कि इससे पहले कुशल मीटू को लेकर भी बड़ा खुलासा कर चुके हैं। उन्होंने बताया था कि सुशांत को जब मीटू के आरोपों में फंसाया गया था तब वो बहुत परेशान हो गए थे। और कई रातों तक सोए भी नहीं थे।