ऑपरेशन लौटस

*”शेरा” ने हाईराईज प्रोजेक्ट में खरीदी 1.50 करोड़ की दुकान*
★ आपरेशन लोट्स से सुर्खियों में है बुरहानपुर के विधायक

*शैलेन्द्र सिंह पंवार*

इन्दौर। आपरेशन लोट्स से सुर्खियों में आए निर्दलिय विधायक सुरेन्द्र सिंह ठाकुर ‘शेरा’ ने विकास प्राधिकरण की योजना क्रमांक 140 के हाईराईज प्रोजेक्ट आनंद वन फेस 2 में डेढ़ करोड़ की दुकान को खरीदने का प्रस्ताव दिया है। उनके अकेले का प्रस्ताव होने से इसे स्वीकृति मिलना भी तय है। शेरा बुरहानपुर से निर्दलिय विधायक है,और उन्होने 2018 में भाजपा की अर्चना चिटनिस को पराजित किया था।
*आपरेशन लोट्स* से सुर्खियों में आए शेरा एक बार फिर सुर्खियों में है, उन्होने पिछले दिनों विकास प्राधिकरण की योजना क्रमांक 140 में निर्माणाधीन हाईराईज प्रोजेक्ट आनंदवन फेस 2 में डेढ़ करोड़ मूल्य की दुकान को खरीदने का प्रस्ताव दिया है। ये दुकान करीब 1500 वर्गफीट की है और कुछ दिनों पूर्व ही इसके टेंडर बुलाए गए थे। प्राधिकरण ने करीब 10 हजार रूपए वर्गफीट का प्रस्ताव दिया था। दुकान सांसद-विधायकों के लिए आरक्षित है और इसके लिए शेरा अकेले का प्रस्ताव है,इसलिए जल्द ही इसे स्वीकृति मिलना भी तय है। प्राधिकरण के अधिकारियों की माने तो दुकान फ्री होल्ड पर है,इसका शो रूम व आफिस के रूप में भी उपयोग लिया जा सकेगा। शेरा के प्रस्ताव को बोर्ड की भी जरूरत नहीं है, क्योंकि 2 करोड़ से कम की संपत्ति खरीदी के प्रस्ताव को अध्यक्ष या संभागायुक्त ही स्वीकृति दे सकते है।
■ *शिवराज सरकार को कर रहे समर्थन*
4 माह पहले भाजपा के आपरेशन लोट्स में दूसरे अन्य निर्दलिय विधायकों की तुलना में सुरेन्द्र सिंह शेरा खूब सुर्खियों में रहे थे। कभी भाजपा के तो कभी कांग्रेस के पाले में आने से उन पर सभी की नजर रहती थी, इसी बीच वे अपने बयानों को लेकर भी छाए रहते थे। वर्तमान में वे भाजपा के साथ है और शिवराज सरकार को समर्थन भी कर रहे है, वे आए दिन मंत्री बनाए जाने की मांग भी करते है। शेरा मूल रूप से कांग्रेसी है और उनके परिवार के अन्य सदस्य खंडवा-बुरहानपुर जिले से सांसद व विधायक भी रह चुके है। 2018 में टिकट नहीं मिलने पर उन्होने निर्दलिय चुनाव लड़ा और भाजपा की तेजतर्रार नेत्री तत्कालिन मंत्री अर्चना चिटनिस को पराजित किया।
■ *कांग्रेस के खरीद फरोख्त के आरोप*
कमलनाथ सरकार जाने के बाद से ही भाजपा पर कांग्रेस खरीद फरोख्त के आरोप लगा रही है। सिंधिया समर्थकों सहित अन्य विधायकों को 25 से 30 करोड़ रूपए देने के आरोप है। शिवराज सरकार का समर्थन करने पर इस तरह के आरोप बसपा, सपा व निर्दलिय विधायकों पर भी कांग्रेस नेता लगा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *