जंगली हाथी को उकसाना पड़ा भारी, गुस्से में गजराज ने जेसीबी मशीन पर किया हमला; वीडियो हुआ वायरल – देखें VIDEO

नई दिल्‍ली । पश्चिम बंगाल (West Bengal) के जलपाईगुड़ी (Jalpaiguri) का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल (Video viral) हो रहा है। इस हैरतअंगेज वीडियो में एक हाथी (Elephant) जेसीबी मशीन (jcb machine) से भिड़ता नजर आ रहा है। कथित तौर स्थानीय लोगों ने जंगली हाथी को उकसाया था जिसके बाद गजराज का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। जानकारी के मुताबिक यह घटना 1 फरवरी को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के दमदीम इलाके में हुई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। यूजर्स ने इस घटना पर एक्शन लेने और हाथी को परेशान करने वाले लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

वायरल वीडियो में एक विशालकाय हाथी जेसीबी मशीन से टकराते हुए दिखाई दे रहा है। वहीं जेसीबी को चला रहा शख्स मशीन से उस पर हमला करता है। इस बीच आसपास खड़े लोगों को हाथी की ओर भागते हुए देखा जा सकता है। हाथी जब भागने के लिए मुड़ता है तो लोग इसका पीछा भी करते हैं। खबरों के मुताबिक हाथी के माथे और सूंड में गंभीर चोटें आई हैं।

स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक हाथी खाने की तलाश में अपलचंद जंगल से गांव की ओर आ गया था। इसके बाद लोग कथित तौर पर हाथी को परेशान करने लगे और उसका पीछा किया। तंग आकर हाथी ने लोगों पर हमला कर दिया और फिर वह जेसीबी मशीन से भिड़ गया। मामला सामने आने के बाद हाथी को उकसाने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और वहीं जेसीबी मशीन को भी जब्त कर लिया गया है।

वीडियो सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर कई सवाल उठा रहे हैं। वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, “हाथी की आखिर क्या गलती है जो उसके साथ ऐसा बर्ताव हो रहा है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “घटिया लोग!!” एक अन्य यूजर ने लिखा, “भगवान करे वो हाथी ठीक हो।” कुछ यूजर्स ने इन लोगों को गिरफ्तार करने की मांग भी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *