अब कोई भी कलेक्टर जिले में लॉकडाउन का फैसला रविवार के अलावा अन्य दिनों के लिए नहीं ले सकेंगे इसके लिए उन्हें राज्य सरकार से अनुमति लेना होगी।
MP में किसी भी जिले के कलेक्टर अपनी मर्जी से लॉकडाउन नहीं लगा सकेंगे। बहुत जरूरी होने पर कलेक्टरों को इसके लिए पहले राज्य शासन से अनुमति लेनी होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कोविड अस्पताल से कोरोना की स्थिति और व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हमें अपनी अर्थव्यवस्था को गतिमान करना है इसलिए जिलों में पहले से घोषित तथा रविवार के अलावा अन्य लॉकडाउन नहीं किया जा सकेगा।