भोपाल में गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल की स्पीच के दौरान बिजली गुल, बोले— ‘अपने हाथ में क्या है, ऐसे समय में पता चलता है’ — देखे VIDEO

भोपाल आए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। तभी बिजली गुल हो गई। इससे सभागार में अंधेरा हो गया। एक मिनट में बिजली वापस आई। इसके बाद सीएम भूपेंद्र पटेल ने माइक चेक किया और कहा- अपने हाथ में क्या है, ये ऐसे समय में पता चलता है।

भूपेंद्र पटेल सोमवार को भोपाल के रवींद्र भवन में सदाकाल गुजरात कार्यक्रम काे संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गुजरातियों की एक कहावत है कि जहां एक गुजराती वहां सदाकाल गुजरात। ये साबित हो चुका है। स्वराज के लिए गुजरात के सपूत महात्मा गांधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल की जोड़ी ने हमें स्वराज्य दिलाया। इसके बाद अपने गुजरात की जोड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी और अमित भाई ने सुराज दिया।

गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल की स्पीच के वक्त बिजली गुल हो गई। इस दौरान राजपाल मंगू भाई पटेल, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद थे।

गुजरातियों का स्वर्ण काल चल रहा

भूपेंद्र सिंह ने कहा- गुजरातियों का स्वर्ण काल चल रहा है। गुजरातियों का मान-सम्मान बढ़ता जा रहा है। एक समय वो था जब गुजरात में न बिजली थी, पानी के लिए तो ट्रेन चलानी पड़ी थी। लेकिन, एक नेतृत्व आया जो कितना बड़ा बदलाव आया। ये नरेंद्र मोदी ने दुनिया को बता दिया।

गुजरात में ये परिस्थिति थी, मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री नहीं थे उस समय लोग कहते थे कि शाम के समय बिजली मिल जाए तो आनंद आ जाए। उस स्थिति के बाद जब मोदी जी जब मुख्यमंत्री बने तो गुजरात देश का ग्रोथ इंजन बना।

डिप्टी सीएम बोले- गुजरात साधारण भूमि नहीं

मप्र के डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने कहा-भोपाल की एक विशेषता यह भी है कि प्रधानमंत्री मोदी ने जब स्वच्छता की प्रतिस्पर्धा देश में पैदा की तो देश के सबसे स्वच्छ सिटी का अवॉर्ड इंदौर को मिला और सबसे स्वच्छ राजधानी का अवॉर्ड भोपाल को मिला।

देश को चाहे स्वतंत्र कराने का मामला हो उसमें महात्मा गांधी ने देश को आजाद कराने में अपनी भूमिका निभाई वे गुजरात से आते थे और जब देश को अखंड भारत की आवश्यकता थी तो लौह पुरुष वल्लभ भाई पटेल ने भूमिका निभाई और अब जब देश को सुशासन की आवश्यकता है और आर्थिक महाशक्ति बनाने की आवश्यकता है तो ईश्वर के वरदान के रुप में नरेन्द्र मोदी हमको मिले हैं। वे भी गुजरात की भूमि से आते हैं इसलिए गुजरात कोई साधारण जगह नहीं हैं। ईश्वर का ऐसा वरदान है जिसके कारण आज देश आगे बढ़ रहा है।

कार्यक्रम में गुजरात से जुड़े लोगों ने शिरकत की। उन्होंने अतिथियों को सुना।

मंत्री बोले- आपके चेहरे पर गुजराती पन की छलक

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी बोले- आपने सालों पहले गुजरात छोड़ा लेकिन, आज भी चेहरे पर गुजराती पन छलक रहा है। गुजरात सरकार यह कार्यक्रम देश के सभी राज्यों में कर रही है। जहां गुजराती समाज के लोग रहते हैं। आप सब लोग गुजरात के ब्रांड एंबेसडर हैं।

कोई 20 साल पहले कोई 50 साल पहले गुजरात से भोपाल और मप्र में आकर बस गए। लेकिन, आप गुजरात की बोली, संस्कृति के आधार पर यहां मेहनत करके अपने क्षेत्र में सफलता हासिल की है। हम आपका आभार मानते हैं।आपने इतने साल पहले गुजरात छोड़ा लेकिन आज भी आपकी बोली, भावना और चेहरे पर गुजराती पन छलक रहा है। आपकी आने वाली पीढ़ी ये विचार समझे।

आयोजन में बड़ी संख्या मेंं गुजराती समाज के लोग शामिल हुए।

एमपी के हीरे के हीरे को गुजरात में संवारते हैं वीडी शर्मा बोले- एमपी के हीरे को संवारने और चमकाने का काम गुजरात में होता है। एशिया का सबसे अच्छा डायमंड मेरे क्षेत्र पन्ना में निकलता है। उसकी फिनिशिंग-पॉलिसिंग सूरत में होती है। मैं ऐसा मानता हूं कि मप्र के विकास में और खासकर आदिवासी क्षेत्र के विकास में अभी तक किसी ने सबसे ज्यादा काम किया है तो राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने किया है।

फूड फेस्टिवल और गुजराती मंदिरों के वर्चुअल दर्शन

गुजरात राज्य बिन-निवासी गुजराती फाउंडेशन द्वारा भोपाल के रवींद्र भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में गुजराती फूड फेस्टिवल का भी आयोजन किया गया था। इस मौके पर गायिका भूमि त्रिवेदी की प्रस्तुति और गुजरात के प्रमुख मंदिरों के वर्चुअल दर्शन की भी व्यवस्था की गई थी।

स्टेट हैंगर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और मंत्री हर्ष संघवी से मुलाकात की।

एमसीयू कैंपस में गोशाला शुरू करेगा गुजराती समाज

गुजराती समाज के अध्यक्ष संजय पटेल ने बताया कि भोपाल में माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पास गुजराती समाज द्वारा एक गोशाला संचालित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *