तस्वीरों में फ्रांस से राफेल की रवानगी:एटमी हमला करने की ताकत रखने वाले इस फाइटर प्लेन की 12 पायलटों को ट्रेनिंग दी गई, राफेल की पहली स्क्वाड्रन अम्बाला में रहेगी
राफेल विमानों की रवानगी से पहले काकपिट में बैठे भारतीय राजदूत जावेद अशरफ। उन्होंने फ्रेंच एयरफोर्स और राफेल बनाने वाली कंपनी दसॉ एविएशन को भी धन्यवाद दिया।
राफेल विमान दुनिया की सबसे घातक मिसाइलों और सेमी स्टील्थ तकनीक से लैस हैं
भारत आने के सफर के दौरान हवा में ही ईंधन भरा जाएगा, 29 जुलाई को ये देश पहुंच जाएंगे
फ्रांस के मेरिनेक एयरबेस से 5 राफेल फाइटर विमानों का पहला बैच रवाना हो चुका है। यह बैच बुधवार 29 जुलाई को भारत पहुंचेगा। अम्बाला में 17वीं स्क्वाड्रन गोल्डन एरोज राफेल की पहली स्क्वाड्रन होगी। एटमी हमला करने की ताकत रखने वाले इन फाइटर प्लेन के लिए 12 पायलटों को ट्रेनिंग दी गई है।