इंदौर मे एप्पल कंपनी के नकली प्रोडक्ट्स को असली बताकर बेच रहे मोबाइल शॉप पर छापा, लाखों रुपए की सैकड़ों एसेसरीज बरामद

इंदौर के भंवरकुआ इलाके में अहमदाबाद की एक कंपनी ने पांच बड़े मोबाइल शॉप पर छापा मारा, जो एप्पल कंपनी के नकली प्रोडक्ट्स को असली बताकर बेच रहे थे। इन शॉप्स से लाखों रुपए की सैकड़ों एसेसरीज बरामद की गईं। इस कार्रवाई में कंपनी और पुलिस की टीम ने मिलकर रेड की थी।

भंवरकुआ पुलिस के अनुसार, विशाल जडेजा, निवासी मधुकुंज सोसाइटी, गुजरात की शिकायत पर पुलिस ने अमित बागजई, उत्तमसिंह चौहान, किशन पंजवानी, रितीक वाधवानी और निकेश गौतम के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत केस दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। विशाल जडेजा ने बताया कि वह ‘ग्रिफिन एनटेलीएक्चुअर प्रॉप्रट्री’ नामक कंपनी में मैनेजर हैं, जो एप्पल के लिए अधिकृत है और नकली एसेसरीज की पकड़-धकड़ का काम करती है।

अहमदाबाद की एक कंपनी ने पांच बड़े मोबाइल शॉप पर छापा मारा।

विशाल को जानकारी मिली थी कि भोलाराम मार्ग, जो एजुकेशन हब के रूप में जाना जाता है, वहां पर 5 शॉप्स में नकली एसेसरीज बेची जा रही थीं। पहले अमित बागजई की शॉप पर छापा मारा गया, जहां से 206 मोबाइल कवर, मोबाइल एडाप्टर और डाटा केबल जब्त किए गए। इसके बाद उत्तम सिंह चौहान की दुकान से 170 मोबाइल कवर, इयर पार्ट्स और अन्य एसेसरीज जब्त की गईं। किशन पंजवानी की ‘कल्याण कलेक्शन’ से 290 मोबाइल कवर और ईयर बड्स बरामद हुए।

एप्पल कंपनी के नकली प्रोडक्ट्स को असली बताकर बेच रहे थे।

रितीक वाधवानी की ‘ए टू जेड कलेक्शन’ से 157 मोबाइल कवर, 2 ईयर पार्ट्स, 1 डाटा केबल और ईयर बड्स जब्त किए गए। अंत में, निकेश गौतम की शॉप से 126 मोबाइल कवर, 4 एडाप्टर और 6 डाटा केबल जब्त किए गए।

सभी शॉप मालिकों को थाने लाकर उनके खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *