आईपीएल के 13वें सीजन के तीसरे मुकाबले के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के राशिद खान और अभिषेक शर्मा तेजी से रन पूरा करने की कोशिश में एक-दूसरे से टकरा गए. राशिद खान मैदान पर गिर गए. अन्य खिलाड़ी उनकी मदद के लिए बढ़े.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मैच में यह घटना 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर देखने को मिली. शिवम दुबे की गेंद को अभिषेक शर्मा ने डीप स्क्वॉयर लेग की ओर खेलकर एक रन पूरा किया. इसके बाद दूसरा रन लेने की कोशिश में दोनों (राशिद और अभिषेक) टकरा गए.
दरअसल, राशिद की नजरें गेंद पर थीं. वह पहला रन पूरा कर दूसरे छोर से लौट रहे थे. उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह और उनका साथी दौड़ते हुए एक ही रास्ते में आ गए हैं.
राशिद खान ने आते ही पारी को संभाला. उन्होंने पहली ही गेंद पर चौका मारकर प्रेशर डालने की कोशिश की. अभिषेक शर्मा भी लय में नजर आ रहे थे. लेकिन दो रन चुराने के चक्कर में दोनों खिलाड़ी आपस में भिड़ गए. बॉल उस वक्त उमेश यादव के हाथ में थी. उन्होंने तुरंत विकेटकीपर जोश फिलिप की तरफ फेंका और उन्होंने आसानी से रन आउट कर दिया.
राशिद खान करीब 5 मिनट तक पीच पर ही लेटे रहे. फीजियो आए और उन्होंने राशिद को खड़ा किया. राशिद खान ने फिर बल्लेबाजी करना शुरू किया. लेकिन अभिषेक के विकेट गिरने के बाद हैदराबाद बैकफुट पर आ चुका था और आरसीबी के गेंदबाज हावी हो गए थे.
युवा देवदत्त पडिक्कल और अनुभवी एबी डिविलियर्स के अर्धशतकों के बाद युजवेंद्र चहल की शानदार गेंदबाजी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने सोमवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रन से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की.
आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे पडिक्कल ने 42 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 56 रन बनाये जबकि डिविलियर्स ने 30 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल हैं. पारी के शुरू और पारी के आखिर में खेली गयी इन पारियों से आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पांच विकेट पर 163 रन बनाये.
इसके जवाब में सनराइजर्स की टीम 19.4 ओवर में 153 रन पर आउट हो गयी. जॉनी बेयरस्टॉ (43 गेंदों पर 61 रन, छह चौके, दो छक्के) और मनीष पांडे (33 गेंदों पर 34, तीन चौके, एक छक्का) ने दूसरे विकेट के लिये 71 रन जोड़े.