भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता राधिका खेड़ा ने कांग्रेस प्रवक्ता पर जमकर हमला बोला है. इसके साथ उन्होंने सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और जयराम रमेश को भी टैग करते हुए तंज कसा है. दरअसल, कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा को टैग करते हुए उनके हेल्थ को लेकर कुछ बातें की थीं. इसी कमेंट को लेकर बीजेपी नेता ने कांग्रेस पर हमला बोला है.
बीजेपी नेता राधिका खेड़ा ने कहा, “कांग्रेस प्रवक्ता ने रोहित शर्मा की बॉडी शेमिंग की, जो सरासर दुस्साहस है. यह वही कांग्रेस है, जिसने दशकों तक एथलीट्स को अपमानित किया, उन्हें पहचान नहीं दी और अब एक क्रिकेट दिग्गज का मजाक उड़ाने की हिम्मत कर रही है? भाई-भतीजावाद पर पलने वाली पार्टी एक सेल्फ-मेड चैंपियन को उपदेश दे रही है?”
उन्होंने आगे कहा कि रोहित शर्मा विश्व कप जीतने वाले कप्तान हैं. आपके नेता, राहुल गांधी अपनी पार्टी की कप्तानी भी बिना उसे मिट्टी में मिलाए नहीं कर सकते! जयराम रमेश, आपकी टीम द्वारा भारत को गौरव दिलाने वाले व्यक्ति पर अपमान करने के बजाय, आपको और आपके प्रवक्ताओं को उस वास्तविक ‘वजन’ पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, जो आपकी पार्टी घटा रही है- प्रासंगिकता, विश्वसनीयता और चुनाव!
Congress spokesperson body-shaming @ImRo45 – The sheer audacity!
This is the same Congress that humiliated athletes for decades, denied them recognition, and now dares to mock a cricketing legend? The party that thrives on nepotism is lecturing a self-made champion?
Rohit… pic.twitter.com/mbreaKLT3a
— Radhika Khera (@Radhika_Khera) March 2, 2025
राधिका खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस को भारत के गौरव पर सस्ते प्रहार करने से पहले अपने डूबते वंशवाद की चिंता करनी चाहिए.
कांग्रेस प्रवक्ता ने क्या कहा था?
दरअसल, कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “रोहित एक खिलाड़ी के तौर पर मोटे हैं. वजन कम करने की जरूरत है. और हां, भारत का अब तक का सबसे निराशाजनक कप्तान.”