Royal Enfield Bike Theft Video: महज 7 सेकंड में चोरी हुई बुलेट, वायरल वीडियो ने सेफ्टी सिस्टम पर खड़े किए सवाल — देखें VIDEO

Royal Enfield Bike Theft: रॉयल एनफील्ड की बाइक्स न केवल अपने दमदार शाही सवारी को लेकर मशहूर हैं. बल्कि समय के साथ इनकी उंची होती कीमत इसे और भी ख़ास बनाती है. लेकिन बीते दिनों इंटरनेट पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हुआ. जिसमें एक शख्स महज कुछ सेकंड में ही रॉयल एनफील्ड की नई नवेली क्लॉसिक 350 का लॉक तोड़कर आसानी से चुरा ले जाता है. इस वीडियो को देखकर लोग तमाम तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इतना ही नहीं इस वीडियो ने लाखों की बाइक्स की सेफ्टी पर भी सवाल खड़ा कर दिया है.

क्या है मामला…

जानकारी के अनुसार, ये मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले का है. जहां रॉयल एनफील्ड क्लॉसिक 350 एक भीड़-भाड़ वाले इलाके में कई अन्य टू-व्हीलर के बीच पार्क की गई है. इस दौरान चेहरे पर मास्क लगाए हुए एक युवक बाइक के पास आता है और इधर-उधर देखकर अपनी जेब से एक पेचकस नुमा नुकिली चीज निकालता है, जिस पर हत्था भी लगा हुआ है.।

युवक उस नुकिली चीज को बाइक के इग्निशन लॉक में लगाता है और तेजी से घुमा देता है. ये पूरी प्रक्रिया महज 7 सेकंड के भीतर होती है… और बाइक का लॉक खुल जाता है और लाइट्स ऑन हो जाती हैं. इसके बाद युवक बाइक को लेकर चंपत हो जाता है. ये पूरा वाकया पास में लगे सीसीटीवी में कैद है. जिसके अनुसार, ये घटना बीते 7 अप्रैल 2025 की है.

नीचे देखें घटना का वीडियो:

सोशल मीडिया पर जब इस घटना का वीडियो वायरल होता है तो मुजफ्फरनगर जिला पुलिस के आधिकारिक ‘X’ (पूर्व में ट्वीटर) हैंडल से कार्यवाही का हवाला दिया जाता है. इस वीडियो के जवाब में पुलिस के पोस्ट में लिखा गया कि, “प्रकरण के संबंध में थाना सिविल लाईन पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत है, पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.”

सेफ्टी पर उठे सवाल…

लेकिन सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर यूजर्स तमाम तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, “किस बात का इतना पैसा ले रहे हैं? एक ढंग का लॉक तक नहीं है गाड़ी में.” वहीं arjun_saroy नाम के हैंडल से लिखा गया कि, “ये तो अद्भुत हो गया 15 सेकंड भी नहीं टिक पाई बुलेट की सिक्योरिटी?.” इसके अलावा @Satvinder 35 नाम के यूजर ने लिखा कि, “इन बाईक कंपनियों ने लूट तो पूरी मचा रखी है, पर ताला चाबी झट से चोर खोल लेते हैं.”

इसके अलावा प्रेम मीणा नाम के एक यूजर ने लिखा कि, “बाईक का सिक्योरिटी सिस्टम सही नहीं होने कि वजह से अगर बाईक चोरी होती है तो कस्टमर को बाईक कंपनी पर केस दर्ज करवाना चाहिए, आखिर ढाई लाख कि बाइक का सिक्योरिटी सिस्टम इतना घटिया है कि चोर दो तीन मिनट में ही चोरी कर ले जाते हैं तो ये कंपनी जिम्मेदारी बनती है.”

आए दिन वाहन चोरी की घटनाएं सामने आती रहती हैं. जिसको लेकर पुलिस और स्थानीय प्रशासन की चौकसी पर सवाल उठाए जाते रहे हैं. कुछ दिनों पहले पुलिस ने एक ऐसे ही चोर को पकड़ा था. जो पैर से बाइक के हैंडल को मोड़कर और दांत से वायरिंग को काटकर बाइक स्टार्ट करता था और बाइक को लेकर नदारद हो जाता था. पुलिस ने बाकायदा इसका डेमो भी दिखाया था. लेकिन अब सवाल उन वाहन निर्माताओं पर उठाए

रॉयल एनफील्ड के पोर्टफोलियो में लाखों की बाइक्स…

बीते कुछ सालों में रॉयल एनफील्ड का पोर्टफोलियो तेजी से बढ़ा है. सबसे सस्ती बाइक हंटर 350 की शुरुआती कीमत 1.50 लाख रुपये है. वहीं बेस्ट सेलिंग मॉडल क्लॉसिक 350 की कीमत 1.95 लाख से लेकर 2.33 लाख रुपये के बीच है. इसके अलावा कॉन्टिनेंटल जीटी और इंटरसेप्टर की कीमत क्रमश: 3.19 लाख रुपये और 3.03 लाख रुपये से शुरू होती है. कंपनी की सबसे महंगी बाइक सुपर मेट्योर 650 की कीमत 3.68 लाख रुपये से शुरू होती है.

रॉयल एनफील्ड की तरफ से क्या है सेफ्टी…

रॉयल एनफील्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर प्रोटेक्शन नाम पर तो कई एक्सेसरीज मौजूद हैं. जिनकी कीमत हजारों रुपये में हैं. लेकिन सिक्योरिटी के नाम पर कंपनी केवल बाइक का कवर बेच रही है. जहां तक मैन्युफैक्चरिंग की बात है तो रॉयल एनफील्ड की बाइक्स में ऐसी कोई ख़ास तकनीकी का इस्तेमाल नहीं किया जाता है जिससे लाखों की बाइक्स को चोरी होने से बचाया जा सके. हालांकि लोग एहतियातन अपने बाइक्स की सुरक्षा के लिए ऑफ्टर मार्केट एंटी-थेफ़्ट डिवाइसेज जरूर खरीदते हैं.

ऐसे में लोगों का सवाल काफी हद तक जायज है कि, इतनी महंगी बाइक्स को बेचने वाली कंपनी को अपने वाहनों में बेहतर सिक्योरिटी सिस्टम जरूर देना चाहिए. ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके. लेकिन जब तक ऐसा कुछ नहीं होता है तब तक आप स्वयं अपने खुन-पसीने की कमाई से खरीदी हुई बाइक को सुरक्षित रखने के लिए कुछ उपाय अपना सकते हैं.

ऐसे सुरक्षित रखें बाइक…

• एंटी-थेफ्ट डिवाइस लगाए.

• पहियों में व्हील-लॉकर का इस्तेमाल करें.

• बाइक में जीपीएस सिस्टम लगाएं.

•सुरक्षित जगह पर बाइक खड़ी करें.

• डिस्क लॉक और U-लॉक लगाएं.

• एंटी-थेफ्ट अलार्म का प्रयोग करें.

• बाइक को कवर कर के खड़ी करें.

बाइक्स में सेफ्टी की समस्या तकरीबर हर ब्रांड्स में देखने को मिलती है. वाहन निर्माता कंपनियां लुक, डिज़ाइन और फीचर्स की बात तो खूब करती हैं लेकिन उन्हें सड़क पर खड़ी होने वाली बाइक्स को सुरक्षित रखने के लिए भी कोई पुख्ता उपाय ढूढ़ने चाहिए. ताकि लोगों की गाढ़ी कमाई से खरीदी बाइक्स पर कोई यूं ही हाथ साफ कर के न चला जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *