ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स की पूर्व पत्नी रहीं प्रिंसेस डायना पाकिस्तान में अपने प्रेमी के साथ आकर रहना चाहती थीं। इस बात की अफवाहें हमेशा से उड़ती रही हैं कि डायना को पाकिस्तान में किसी से प्यार हुआ था लेकिन कोई कभी इसकी पुष्टि नहीं कर सका। अब ब्रिटिश एक्सपर्ट ईव पोलार्ड की दी गई जानकारी पर आधारित डॉक्युमेंटरी फिल्म में इससे जुड़े दावे किए गए हैं।डॉक्टर हसनत खान से प्रिंसेस डायना को प्यार था
प्रिंस विलियम की मां डायना ने तीन बार पाकिस्तान की यात्रा की थी और वे अंतिम बार 1997 में पाकिस्तान आयीं थीं. ऐसा कहा जाता है कि एक ब्रिटिश-पाकिस्तानी डॉक्टर हसनत खान से प्रिंसेस डायना को प्यार था और वे उनसे शादी भी करना चाहती थीं. हसनत खान उन्हें अपनी ‘जिंदगी का प्रेम’ कहते थे, ऐसा उनके करीबियों का कहना है. डायना डॉक्टर खान को ‘मिस्टर वंडरफुल’ कहा करती थीं. डायना जब पाकिस्तान दौरे पर गयी थीं, तो उन्होंने डाक्टर हसनत के कई रिश्तेदारों से भी भेंट की थी. लेकिन यह रिश्ता मात्र दो साल ही चल सका और रिश्ते की मौत हो गयी, हालांकि रिश्ता क्यों टूटा इस बारे में कुछ स्पष्ट नहीं पता है. लेकिन डायना का कहना था कि रिश्ता डॉक्टर खान ने तोड़ा. यह भी कहा जाता है कि डायना की मां को अपनी बेटी का मुसलमान युवक से रिश्ता रखना पसंद नहीं था.1997 में जब डायना पाकिस्तान गई थीं तो गुपचाप तरीके से डॉक्टर हजनत खान के पैरंट्स से मिलीं लेकिन मीडिया अटेंशन की वजह से दोनों के रिश्ते में दरार आ गई। हजनत इस रिश्ते को निजी रखना चाहते थे। दोनों को जानने वाले दोस्त उन्हें सीक्रेटली मिलने में मदद करते थे। पूर्व पत्रकार जेनी बॉन्ड के मुताबिक इस बारे में चर्चा हुआ करती थी कि डायना किसी हार्ट सर्जन से प्यार करती हैं लेकिन किसी को इसका सच नहीं पता था।
डोडी फैयद के साथ भी रहा रिश्ता
इस रिश्ते के टूटने के बाद डायना मिस्र के रईस मोहम्मद अल फैयद के बेटे डोडी फैयद के साथ डेटिंग कर रही थीं. डोडी फैयद की मौत एक सड़क दुर्घटना में प्रिंसेस डायना के साथ ही हुई थी, जब दोनों पेरिस की सड़कों पर एक रफ्तार कार में जा रहे थे.
ऐसा कहा जाता है कि डायना अपने इस रिश्ते को उजागर नहीं करना चाहती थीं, इसलिए वे मीडिया से बचकर निकल जाना चाहती थी, लेकिन कुछ मीडियाकर्मी उनकी कार का पीछा कर रहे थे, जिसके कारण उनकी कार बहुत तेज रफ्तार में थी और दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और दोनों की मौत हो गयी.डायना और प्रिंस चार्ल्स की शादी 1981 में हुई थी और 1996 में उनका तलाक हो गया. इस तलाक की वजह प्रिंस चार्ल्स और डायना के विवाहेत्तर संबंध थे.