आलिया भट्ट, संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘सड़क 2’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज़ कर दिया गया है। पहले ट्रेलर मंगलवार को रिलीज़ किया जाना था, लेकिन कुछ अज्ञात कारणों की वजह से ट्रेलर को एक दिन देरी से यानी आज रिलीज़ किया गया। रिलीज़ होते ही ट्रेलर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है।ट्रेलर देखने के बाद लोग ट्विटर पर अपनी-अपनी राय रख रहे हैं। कुछ लोग ट्रेलर को शानदार बता रहे हैं तो कुछ ने इसे वाहियात बताया है। ट्रेलर के साथ लोग आलिया भट्ट को भी सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं। कुल मिलाकर ट्रेलर देखन के बाद, इसे लेकर लोगों का मिला जुला रिस्पॉन्स सामने आ रहा है।हाल ही में जब फिल्म का पोस्टर रिलीज़ किया गया था तब फिल्म का सोशल मीडिया पर काफी विरोध हुआ था। लोगों ने फिल्म को बॉयकॉट करने तक की मांग कर डाली थी।सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद केस में महेश भट्ट का नाम भी सामने आया था. सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती संग महेश की कुछ तस्वीरों ने बवाल मचा दिया था. इसके अलावा नेपोटिज्म को लेकर भी काफी हंगामा हुआ. ट्विटर पर लोगों ने महेश भट्ट और आलिया भट्ट को बॉयकॉट करने की मांग की थी. यही वजह है कि सड़क 2 का ट्रेलर रिलीज होने से पहले ही ट्रोल किया गया था.इन सब को देखते हुए आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कॉमेंट सेक्शन ब्लाक कर दिया है । एक तरफ़ ट्रेलर पर हज़ारों की संख्या में लाइक्स हो रहे है वही दूसरी और लाखों की संख्या में डिस्लाइक भी किया जा रहा है