बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर खान के परिवार में जल्द ही एक और नन्हें मेहमान की एंट्री होने वाली है. ऐसी खबरें सोशल मीडिया पर पहले से चल रही थीं लेकिन अब सैफ अली खान ने खुद आधिकारिक रूप से इस बात की घोषणा कर दी है कि जल्द ही एक और नन्हा सदस्य उनके परिवार में जुड़ने जा रहा है.स्टेटमेंट में कहा गया है, ‘हमें ये बताते हुए काफी ख़ुशी महसूस हो रही है कि हम अपने परिवार में एक और सदस्य जोड़ने जा रहे हैं। आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया’। वैसे आपको बता दें कि करीना की प्रेग्नेंसी की खबर सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रही थी, लेकिन अभी तक इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी। लेकिन अब इस पर ख़ुद सैफ और करीना ने मुहर लगा दी है।
इससे पहले जब टाइम्स ऑफ इंडिया ने इस खबर को लेकर रणधीर कपूर से बात की तो उन्होंने इस बात से इनकार नहीं किया, हालांकि पुष्टि भी नहीं की थी। बातचीत में उन्होंने कहा था, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि ये खबर सच हो। मुझे इससे बहुत ख़ुशी होगी। दो बच्चे तो होने ही चाहिए, एक दूसरे को कंपनी देने के लिए’।
आपको बता दें कि करीना और सैफ की शादी 16 अक्टूबर 2012 में हुई थी। शादी के चार साल बाद दिसंबर 2016 में तैमूर का जन्म हुआ। तैमूर की क्यूट फोटोज़ सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होती रहती हैं। एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना पिछले साल अक्षय कुमार से साथ फिल्म ‘गुड न्यूज़’ में नज़र आई थीं। वहीं अब वो आमिर खान के साथ ‘लाल सिंह चड्ढा’ और करण जौहर की ‘तख़्त’ में नज़र आने वाली हैं।