कोरोना काल में कई लोग अपने मौजूदा पते से दूर रह रहे हैं। ऐसे लोगों के लिए एसबीआई की चेक बुक मंगाना मुश्किल हो रहा था। ऐसे में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को सूचित किया है कि वे अपनी पसंद के एड्रेस पर चेकबुक की डिलिवरी के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं। बैंक की इस पहल से ऐसे लाखों ग्राहकों को बड़ी राहत मिली है, जिनके चेक लीफ खत्म हो गए हैं और वे नए चेकबुक चाहते हैं लेकिन वर्तमान में वह अपनी रजिस्टर्ड एड्रेस पर नहीं रह रहे हैं। देश के सबसे बड़े बैंक ने इस बारे में ट्वीट कर ग्राहकों को जानकारी दी है।
स्टेट बैंक ने अपने ट्वीट में कहा है, ”हमारी इंटरनेट बैंकिंग सेवा का इस्तेमाल कीजिए और महज कुछ स्टेप्स में अपनी पसंद के एड्रेस पर चेकबुक की डिलिवरी के लिए रिक्वेस्ट कीजिए।”
आप SBI की नेट बैंकिंग फैसिलिटी के जरिए घर बैठे नए चेक बुक के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं। आइए जानते हैं स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेसः
1. अपने यूजर नेम और पासवर्ड के जरिए SBI के नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉग-इन कीजिए।
2. लॉग-इन के बाद ‘Request & Enquiries’ के विकल्प पर क्लिक करें।
3. ड्रॉप डाउन मेन्यू से ‘चेक बुक रिक्वेस्ट’ के विकल्प पर क्लिक करें।
4. नए पेज पर आपके अकाउंट से जुड़ी सारी जानकारी दिख जाएगी।
5. आप जिस अकाउंट का चेकबुक चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करें।
6. नए पेज पर आपको चेक लीफ की संख्या चुननी होगी।
7. एक विकल्प को चुनने के बाद ‘Submit’ पर क्लिक करें।
8. नए पेज पर चेक लीफ की डिलिवरी के लिए पसंद का एड्रेस चुनें। इसमें आपको तीन विकल्प मिलते हैं- पंजीकृत पता, लास्ट अवेलेबल डिस्पैच एड्रेस या नया पता। अपनी सुविधा के मुताबिक किसी एक विकल्प पर क्लिक कीजिए।
9. एड्रेस सेलेक्ट करने के बाद सबमिट पर क्लिक कीजिए।
10. चेक बुक रिक्वेस्ट पर क्लिक कीजिए और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी डालकर ‘Confirm’ पर क्लिक कीजिए।