शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने ड्रग मामले के बीच किया ये पोस्ट, पोस्ट हुआ वायरल

     

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में इस वक्त ड्रग को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। सुशांत​ सिंह राजपूत की मौत के बाद ​इंडस्ट्री में ड्रग मामले ने इस तरह से तूल पकड़ा है कि एक के बाद एक कई चर्चित नाम इसमें शामिल होते नजर आ रहे हैं। इसी बीच सबसे ज्यादा चौंकाने वाले जो नाम सामने आए हैं वो है सुपरस्टार दीपिका पादुकोण, रकुलप्रीत सिंह, श्रद्धा कपूर का। इस सभी से अब एनसीबी पूछताछ कर रही है। इसी मामले में लगातार सेलेब्स के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। वहीं, अब इसी बीच बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है। सुहाना ने महिलाओं के प्रति गलत और हेटफुल बर्ताव को लेकर अपने विचार सोशल मीडिया में शेयर किए हैं।
सुहाना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा- ‘डबल स्टैंडर्ड. सुहाना खान ने जिस तरीके से यह डबल स्टैंडर्स शब्द का जिक्र किया है वह बहुत कुछ के तरफ इशारा कर रही हैं. ये पोस्ट अब तेजी से वायरल हो रहा है. अब आपको बताते हैं आखिर यह पोस्ट किस बारे में है जिसके कमेंट में सुहाना ने ‘डबल स्टैंडर्ड’ कि बात की. इस पोस्ट में लिखा था- ‘Misogyny न केवल महिलाओं के प्रति नफरत, घृणा है, बल्कि ये महिलाओं के प्रति घृणित व्यवहार भी है. आपको जागरुक होकर यह सोचने की जरूरत है कि कहीं आप भी तो महिलाओं से घृणा नहीं करते और ऐसी सोच के नहीं है . ऐसे में सबसे पहले आपको खुद से पूछना चाहिए कि जब कोई महिला ऐसा कुछ करती है तो ज्यादा प्रतिक्रिया क्यों दी जाती है बल्कि पुरुष करें तो प्रतिक्रियां अलग होती है. ‘ दोहरा खतरनाक होता है.’

 

सुहाना खान ने बॉलीवुड में अभी तक डेब्यू नहीं किया है लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग किसी स्टार से कम नहीं है. साथ ही साथ आपको यह भी बता दें कि सुहाना अपनी फोटो और वीडियो को जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं.

बता दें कि शाहरुख खान की बेटी अपने ग्लैमरस स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस को लेकर काफी जानी जाती हैं. सुहाना खान अमेरिका में पढ़ाई कर रही थीं, लेकिन कोरोनावायरस की वजह से जारी लॉकडाउन के कारण वह मुंबई में अपने परिवार के साथ हैं. सुहाना खान के बॉलीवुड करियर को लेकर खुद शाहरुख खान ने कहा था कि वह अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद ही फिल्मी दुनिया में कदम रख सकती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *