महाराष्ट्र में शिवसेना लगातार विवादों में घिरती जा रही है। पहले सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले और कंगना के साथ सीधी टक्कर के बाद अब एक और विवाद खड़ा हो गया है। शुक्रवार को शिवसैनिकों द्वारा रिटायर्ड नेवी ऑफिसर को पीटने का मामला सामने आया है। मामले में मुंबई पुलिस ने मारपीट के आरोप में शिवसेना कार्यकर्ता कमलेश कदम समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कदम और उसके 8-10 साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली थी।65 साल के मदन शर्मा कांदिवली पूर्व के ठाकुर कॉम्प्लेक्स की वसंत प्राइड को-आपरेटिव सोसायटी में रहते हैं.
शर्मा के पुलिस को दिए बयान के मुताबिक उन्होंने उद्ध्व ठाकरे का एक कार्टून एक व्हाट्सएप ग्रुप से अपने सोसायटी के ग्रुप में फारवर्ड किया था, इसमें नाराज होकर कमलेश कदम नाम के एक व्यक्ति ने फोन कर पहले उनका नाम और पता पूछा फिर दोपहर में बिल्डिंग के नीचे बुलाकर मारपीट की. मारपीट की यह घटना सोसाइटी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. नौसेना के रिटायर अधिकारी शर्मा ने मामले को लेकर समता नगर पुलिस में थाने में FIR दर्ज कराई है. पुलिस ने कमलेश कदम और 8 से 10 लोगों के खिलाफ धारा 325 , 147, 149 के तहत मामला दर्ज किया है .
भाजपा नेता ने किया विरोध
वहीं स्थानीय भाजपा विधायक अतुल भातखलकर ने शिवसैनिकों की इस दबंगई को लेकर एक ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट किया कि अभिनेत्री कंगना रानौत के कार्यालय को तोड़फोड़ कर अपनी मर्दानगी दिखाने वाली सत्ताधारी शिवसेना ने अब सत्ता के मद में एक बुजुर्ग पूर्व नौसेना अधिकारी मदन शर्मा को जमकर पीटा जिससे उनकी आंख में चोट आई है। शर्मा की जान लेने की कोशिश की गई।
उन्होंने कहा कि शिवसेना के गुंडे अब पूर्व नौसेना के अधिकारियों पर भी हमला बोलना शुरू कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे घर बैठे तानाशाही चला रहे हैं। भातखलकर ने कहा कि कांदिवली के ठाकुर कांप्लेक्स में रहने वाले सेवानिवृत्त अधिकारी ने एक कार्टून बनाकर उद्धव ठाकरे की आलोचना की थी, जिसको लेकर उन पर जानलेवा हमला किया गया।
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी इस घटना को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘बेहद दुखद और चौकाने वाली घटना..रिटायर नेवी ऑफिसर को गुंडों ने इसलिए मारा कि उन्होंने केवल एक व्हाट्सएप फारवर्ड किया था. इसे रोकिए आदरणीय उद्धव ठाकरे जी. हम इन गुंडों पर कठोर कार्रवाई और सजा की मांग करते हैं.