इंदौर से गुजरात भेजी जा रही शराब के मामले में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने ट्रांसपोर्टर अनूप सिंह भाटी को भी गिरफ्तार किया है। जानकारी मिली थी कि वह परचून की आड़ में गुजरात में शराब भेजा करता है। इसने वड़ोदरा को अपना सेंटर बना रखा था। भाटी ने वड़ोदरा में कई एजेंट बना रखे हैं जो उसकी भेजी गई शराब को वितरित करते हैं।
एसटीएफ टीआई राजेंद्र इंगले ने बताया, रविवार को ट्रक एमपी-09-जीजी-8320 में भारी मात्रा में शराब गुजरात भेजने की सूचना मिली थी। हमने बेटमा के पास सागौर कुटी मार्ग पर करीब 250 पेटी शराब जब्त की। यह मसालों के बॉक्स के पीछे छिपाकर रखी थी। ट्रक चालक कालू सिंह ग्रेवाल को गिरफ्तार किया तो उसने बताया कि वह लसूड़िया स्थित हिंदुस्तान ट्रांसपोर्ट पर काम करता है। उक्त माल ट्रांसपोर्टर अनूप सिंह भाटी का है।
गुजरात में भी दर्ज है भाटी पर केस
भाटी पर गुजरात के पंचमहल क्षेत्र के हालोल में शराब की तस्करी का प्रकरण दर्ज है। इसकी एक गाड़ी गुजरात पुलिस शराब के मामले में जब्त कर चुकी है। इसमें आबकारी विभाग के अधिकारियों की भूमिका को भी तलाशा जा रहा है। भाटी के बारे में एसटीएफ को पता चला कि वह शहर के कई शराब कारोबारियों से जुड़ा है। टीम इससे जुड़े इंदौर व गुजरात के सभी लोगों की पड़ताल कर रही है।