कांग्रेस विधायक की बहू के सुसाइड केस में बेटे पर आरोप, बहन बोली- जीजा का कहीं अफेयर – देखें VIDEO

 

परासिया से कांग्रेस विधायक सोहनलाल वाल्मीकि की बहू मोनिका के सुसाइड केस में उनके बेटे आदित्य वाल्मीकि पर FIR दर्ज की गई है। परासिया एसडीओपी जितेंद्र सिंह जाट ने बताया कि जांच के बाद आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

मोनिका की बहन रितिका ने जीजा पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। परिजन ने चांदामेटा थाने में शिकायत की थी।

14 नवंबर की सुबह 11 बजे जब आदित्य टिफिन लेने घर आया, तो कमरे का दरवाजा बंद था। उसने भाई की मदद से दरवाजा तोड़ा, तो मोनिका फंदे पर लटकी थी। विधायक सोहन वाल्मीकि के तीनों बेटे संयुक्त रूप से परासिया में रहते हैं। बड़ा बेटा आदित्य क्षेत्रीय कर्मशाला चांदामेटा में पदस्थ है। आदित्य की शादी दो साल पहले इटारसी निवासी मोनिका से हुई थी।

मोनिका के गले पर फंदे के निशान थे। उसके साथ मारपीट भी की गई थी, जिसके निशान उसके हाथ-पैर पर थे। जीजू उसे बहुत प्रताड़ित करते थे, उसका कहीं अफेयर भी था। इस बात को लेकर वह आए दिन बहन से कहते थे कि मैं तुझे मार कर दूसरी शादी कर लूंगा।

-रितिका, मोनिका की बहन

मां वहां पहुंची तो बहन की मौत हो चुकी थी मोनिका की बहन रितिका ने कहा, ‘आदित्य मेरी बहन के साथ मारपीट करते थे। इसी को लेकर बहन ने फांसी लगाई है। मोनिका पिछले कुछ दिनों से मायके इटारसी में थी। जीजा आदित्य ने उसे फोन करके बुलाया था कि पापा (सोहन वाल्मीकि) विधायक बन गए हैं, इसलिए तुम भी बधाई देने आ जाओ।

मेरी मां मोनिका को छोड़ने परासिया गई थी। वहां से जब मां इटारसी पहुंची तो दीदी का फोन आया। कहा कि यह (आदित्य) मेरे साथ मारपीट कर रहे हैं। फोन के बाद जब मम्मी परासिया पहुंचीं तो देखा मोनिका की मौत हो चुकी थी।’

मोनिका के परिजन का कहना है कि बेटी दामाद की प्रताड़ना से परेशान हो गई थी।

आदित्य से शादी करने से किया था इनकार

मोनिका के परिजन ने बताया, ‘आदित्य के परिवार ने जब शादी की बात चलाई थी तो हमने मना कर दिया था। क्योंकि तब आदित्य के पास नौकरी नहीं थी। इसके कुछ समय बाद आदित्य की WCL में नौकरी लग गई। जिसके बाद मोनिका और आदित्य की शादी हुई।’

पांच भाई-बहनों में दूसरे नंबर की थी मोनिका

मोनिका के पिता जीवन लाल बौरासी पीडब्ल्यूडी में चतुर्थ श्रेणी में कर्मचारी हैं। उनकी चार बेटियां और एक बेटा है। मोनिका दूसरे नंबर की बेटी थी। उसने मैथ्स में एमएससी किया था। शादी से पहले मोनिका इटारसी में कोचिंग में भी पढ़ाती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *