नोएडा में 20,000 प्रवासी मज़दूरों को रहने के लिए घर देंगे सोनू सूद

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद लोगों के लिए असल जिंदगी में हीरो बनते जा रहे हैं। कोरोना महामारी में वह हजारों प्रवासी मजदूरों, छात्रों और जरूरतमंदों के लिए मसीहा बनकर समाने आए और मदद का हाथ बढ़ाया। तब से सोनू सूद का लोगों की मदद करने का सिलसिला निरंतर जारी है। अब उन्होंने प्रवासी मजदूरों के लिए बेहद खास घोषणा की है। सोनू सूद सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। उनसे लोग इसके जरिए मदद भी मांगते रहते हैं। इस बार सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर घोषणा की है कि वह प्रवासी मजदूरों को नौकरी के साथ-साथ घर भी देंगे। इस बात की घोषणा दिग्गज अभिनेता ने ट्विटर के जरिए की है। सोनू सूद ने 20 हजार प्रवासी मजदूरों को घर देने की घोषणा की है।रोजगार देने के बाद अब सोनू सूद ने ट्विटर पर घर की व्यवस्था करने की भी जानकारी दी है। एक्टर ने एक इंफोपोस्टर शेयर किया है, जिसपर लिखा है- ‘रोजगार के साथ अब घर भी।’

सोनू सूद ने पोस्ट में लिखा- मुझे अब 20,000 प्रवासी श्रमिकों के लिए घर की पेशकश करने में खुशी हो रही है, जिन्हें ‘प्रवासी रोजगार’ के माध्यम से नोएडा में कपड़ा यूनिट में नौकरी दी गई है। NAEC के अध्यक्ष ललित ठुकराल के समर्थन के साथ हम इस महान कार्य के लिए चौबीस घंटे काम करेंगे।

एक्टर ने रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए एक एप्लीकेशन की शुरूआत की थी, जिससे मजदूरों की मदद की जा सकती है। इस एप्लीकेशन का नाम है प्रवासी रोजगार, जिसके जरिए लोगों की मदद की जाएगी। बताया जा रहा है कि यह एप्लीकेशन अभी अंग्रेजी में है और जल्द ही यह एप्लीकेशन पांच भाषाओं में बना दी जाएगी, जिससे कि मजदूर आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। यह उन मजदूरों के लिए कारगर साबित होगी, जो रोजगार के लिए अपने घर को छोड़कर दूसरे शहर में जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *