Video Player
00:00
00:00
जोगी भड़क के झरने में कार बह गई
महू। महू तहसील के मानपुर टप्पे के पास स्थित पर्यटन स्थल जोगी भड़क में अजनार नदी को भरने वाले नाले में यकायक आये पानी के बहाव में 4 कारें बह गईं। बेतवा गांव स्थित रपट पर कारों को खड़ी कर पिकनिक मनाने आये पर्यटक नहा रहे थे तभी पहाड़ी नाले में यकायक आये बरसाती पानी के तेज बहाव में यह हादसा हुआ हालांकि ग्रामीणों की सतर्कता से कोई जनहानि नहीं हुई वहीं रस्सों की सहायता से तीन कारों को तो निकाल लिया गया किन्तु एक बेलिनो तेज बहाव में बह गयी।