सुनील ग्रोवर की छोटे परदे पर वापसी

इंतजार खत्‍म हुआ। ‘द कपिल शर्मा शो’ छोड़ने के लंबे समय बाद सुनील ग्रोवर छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। सुनील ग्रोवर एक नए कॉमेडी शो ‘गैंग्‍स ऑफ फिल्‍मि‍स्‍तान’ से साथ दर्शकों को लोटपोट करने आ रहे हैं। खास बात यह है कि इस शो में उनके साथ श‍िल्‍पा श‍िंदे, संकेत भोसले, सुगंधा मिश्रा, उपासना सिंह, जतिन सुर और सिद्धार्थ सागर के अलावा पारितोष त्र‍िपाठी भी होंगे। शो के प्रोमो के साथ ही रिलीज डेट भी आ गई है।प्रोमो वीडियो पर आए फैंस के कमेंट्स देखकर कहा जा सकता है कि लोग शो के लिए काफी एक्साइटेड हैं. इसके साथ ही लोगों ने सुनील ग्रोवर की वापसी पर उनका सोशल मीडिया के जरिए स्वागत भी किया. सुनील ग्रोवर ने शो को लेकर इंटरव्यू में बताया था कि इससे होने वाली कमाई को कोरोना से प्रभावित लोगों की मदद के लिए प्रयोग किया जाएगा.
सुनील ग्रोवर के ‘गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान’ में वह विलेन बनकर एंट्री करते हैं. इसके बाद शो के बाकी किरदार उन्हें हंसाने लगते हैं. वीडियो में वह कहते हैं, ‘जब तक मेरी हंसी चलेगी, इनकी सांसें चलेंगी.’ वीडियो में सुनील ग्रोवर का अंदाज और उनकी एंट्री देखने लायक थी. ‘गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान’ के इस वीडियो को अब तक 2 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो को शेयर करते हुए सुनील ग्रोवर ने लिखा, ‘आपकी हर सांस को हंसी से भरने आ रहे हैं कॉमेडी के यह महारथी. हम आ रहे हैं एक घंटे की नॉन स्टॉप कॉमेडी लेकर, गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान पर. 31 अगस्त से रात 8 बजे, स्टार भारत पर.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *