सुशांत सिंह राजपूत के रूममेट सिद्धार्थ पिठानी ने बुधवार को सीबीआई से पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा किया। पिठानी ने बताया कि सुशांत का घर छोड़ने से पहले रिया चक्रवर्ती ने एक आईटी प्रोफेशनल को भी बुलाया था और उससे आठ कम्यूटर हार्ड डिस्क नष्ट कराए थे। इसके बाद रिया अपने भाई शौविक से साथ सुशांत का घर छोड़कर चली गई थीं। ये पूरी घटना 8 जून को हुई थी।
लड़ाई की बात भी आई सामने
सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी ने सीबीआई के सामने कुबूल किया है कि रिया ने 8 जून को सुशांत की हार्ड ड्राइव डिस्ट्रॉय करवा दी थीं। उसी दिन वह सुशांत का अपार्टमेंट छोड़कर चली गईं। रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि दोनों की इस दिन लड़ाई हुई थी। यह बात पहले भी सामने आ चुकी है कि रिया ने घर छोड़ने के बाद सुशांत को ब्लॉक कर दिया था।
ड्रग लिंक पर जांच शुरू
रिया के वायरल चैट्स में ड्रग्स से जुड़ी सनसनीखेज बातें सामने आ चुकी हैं। इसमें रिया के ड्रग रैकेट से तार जुड़े होने की बात सामने आई थी। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बुधवार को रिया के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है। गुरुवार को नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ऐक्शन में आ चुकी है। जल्द ही मुंबई में पूछताछ शुरू हो सकती है।
परिवार का आरोप रिया ने की हत्या
वहीं सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह और उनके परिवार के लोगों का मानना है कि रिया ने सुशांत को ड्रग की ओवरडोज देकर मारा है। सुशांत के पिता ने मीडिया के सामने आकर कहा है कि रिया ने उनके बेटे की हत्या की है और उसे सजा मिलनी चाहिए। इस केस में मनी लॉन्ड्रिंग के ऐंगल पर भी जांच हो रही है।