सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले की जांच के दौरान पटना पुलिस ने कम समय में ही अहम सुबूत जुटा लिए थे। रिया चक्रवर्ती ने 8 जून के बाद सुशांत सिंह राजपूत का नंबर ब्लॉक कर दिया था, लेकिन वह सिद्धार्थ पिठानी के संपर्क में थी। वह सिद्धार्थ से फोन कॉल की बजाय व्हाट्सऐप कॉल कर बातचीत करती थी। इसको लेकर पुलिस का शक गहरा रहा है।
रिया चक्रवर्ती सुशांत के कर्मचारियों से लगातार करती थी बात
रिया चक्रवर्ती के एक साल के निकाले गये कॉल डिटेल से यह पता चला है कि वह सुशांत से ज्यादा उसके कर्मचारियों से फोन पर बात करती थी. कर्मचारियों से सुशांत के एक-एक पल की जानकारी लेती थी. जुलाई, 2019 से लेकर फरवरी, 2020 तक श्रुति मोदी सुशांत की बिजनेस मैनेजर थी. रिया ने ही उसे रखवाया था.
रिया के भाई शोविक के साथ एक कंपनी की प्लानिंग कर रहे थे सुशांत
सुशांत श्रुति के साथ मिलकर रिया के भाई शोविक के साथ एक कंपनी की प्लानिंग कर रहे थे. श्रुति मोदी से रिया चक्रवर्ती लगातार संपर्क में थी. श्रुति कंपनी के लिए सुशांत को मोटिवेट कर रही थी. इसके अलावा हाऊस मैनेजर सैमुएल मिरांडा और सोशल मीडिया का काम देखने वाला सिद्धार्थ पिठानी भी रिया के संपर्क में था
पुलिस सूत्रों के अनुसार, रिया चक्रवर्ती की कॉल डिटेल में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं पिछले एक साल में रिया चक्रवर्ती ने सिद्धार्थ को 101 बार कॉल किया, जबकि स्टाफ श्रुति से 800 बार से अधिक बातचीत की। सुशांत के एक स्टाफ को रिया चक्रवर्ती ने 502 बार कॉल किया। जबकि सुशांत को एक साल में रिया चक्रवर्ती ने महज 142 बार कॉल की। रिया चक्रवर्ती ने इस दौरान अपनी मां को भी 537 बार कॉल किया। अपने भाई सोविक चक्रवर्ती को 800 बार और पिता को 1100 से अधिक बार कॉल किया। एक फिल्म डायरेक्टर से भी 300 से अधिक बार बात की थी। फिल्म निर्माता महेश भट्ट से भी कई बार रिया चक्रवर्ती की लंबी बातचीत हुई। खबर है कि बिहार पुलिस ने यह पूरी जानकारी सीबीआई को सौंप दी है।