चैंपियन ट्रॉफी शुरू होने से एक दिन पहले टीम इंडिया को लगा ये बड़ा झटका

 

Morne Morkel: मोर्कल 15 फरवरी को भारतीय टीम के अन्य सदस्यों के साथ दुबई पहुंचे थे, जहां पहुंचकर उन्होंने टीम के साथ अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया था. हालांकि, मोर्कल सोमवार को हुए अभ्यास सत्र में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे. बाद में यह बताया गया कि पूर्व प्रोटियाज़ तेज गेंदबाज अप्रत्याशित कारण के चलते घर लौटने की तैयारी कर रहे थे.

दैनिक जागरण के रिपोर्ट अनुसार, मोर्कल कब वापसी करेंगे और टीम के साथ जुड़ेंगे इसको लेकर अभी कुछ तय नहीं है और उनकी अनुपस्थिति से टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की उम्मीदों पर असर पड़ना तय है. मोर्कल के ना रहने से भारतीय गेंदबाजों को परेशानी का सामना करना पड़ा सकता है. बता दें, भारत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तीन तेज गेंदबाज और पांच स्पिनर के साथ गया है. ऐसे में स्पोर्ट स्टाफ के बाकी सदस्यों पर दवाब बढ़ गया है.

दुबई पहुंचकर भारतीय टीम का अभ्यास

बता दें, दुबई पहुंचने के बाद से टीम इंडिया लगातार नेट्स पर पसीना बहा रहा है. भारतीय टीम ने चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले यहां खूबसूरत आईसीसी अकादमी अभ्यास मैदान पर रविवार को अभ्यास शुरू कर दिया जिसमें मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल के साथ काफी समय बिताया.

नयी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) कड़ाई से लागू होने के बीच वैकल्पिक अभ्यास का प्रश्न ही नहीं था लिहाजा कप्तान रोहित शर्मा से लेकर युवा हर्षित राणा तक सभी ने अभ्यास किया. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे के जरिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले शमी ने घुटने पर स्ट्रेचेबल कैप पहन रखे थे. उन्होंने शुरूआत छोटे रनअप के साथ की.

बल्लेबाजों के नेट पर आने से पहले शमी अपनी लैंग्थ एडजस्ट करते दिखे और गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल के साथ बल्लेबाजों के छोर तक गए. ऐसा लगा कि वह आदर्श लैंग्थ क्या होनी चाहिये, इस पर बात कर रहे थे. बल्लेबाजों के अभ्यास के लिये उतरने के बाद शमी ने जमकर गेंदबाजी की. हार्दिक पंड्या और श्रेयस अय्यर ने कुलदीप यादव और बाकी स्पिनरों को खेला.

पंड्या के एक दमदार शॉट से ऋषभ पंत को घुटने में गेंद लगी. वह दर्द से कराह उठे लेकिन फिजियो कमलेश जैन ने उनका उपचार तुरंत किया. पंड्या नेट्स से निकलकर उनका हाल जानने पहुंचे. वैसे चोट गंभीर नहीं थी और पंत तुरंत पैड पहनकर बल्लेबाजी अभ्यास के लिये आये. कोहली अभ्यास के दौरान एकाग्रता की मूरत नजर आये. रोहित कटक में पिछले सप्ताह इंग्लैंड के खिलाफ शतक के बाद अच्छे मूड में दिख रहे थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *