कार के उड़े परखच्चे, हवा में उछले कार सवार…कर्नाटक में दर्दनाक सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराकर कई बार पलटी कार, 2 बच्चों समेत 3 की मौत – देखें VIDEO

चित्रदुर्ग: एनएच-150ए पर मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। यह हादसा चित्रदुर्ग जिले के मोनकलमुरु तालुक के बोम्मक्कनहल्ली मस्जिद के पास हुआ। इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं। इस हादसा का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि कार डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर के बाद कार 15 बार पलटी। इस दौरान कार में सवार लोग हवा में उछलते हुए दिखे। पुलिस के अनुसार, मरने वालों में मौला अब्दुल (35 वर्ष) शामिल हैं। मौला कार चला रहे थे। उनके दो बेटे, रेहमान (15 वर्ष) और समीर (10 वर्ष) की भी मौत हो गई।

मौला की पत्नी सलीमा बेगम (31 वर्ष), उनकी मां, फातिमा (75 वर्ष) और बेटा हुसैन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने उन्हें बल्लारी वीआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया है। यह परिवार मूल रूप से यादगीर का रहने वाला है। वे बेंगलुरु में मजदूरी करते थे। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, कार बेंगलुरु से यादगीर जा रही थी। तभी यह हादसा हुआ। सब इंस्पेक्टर महेश होसपेटे ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। यह इलाका रामपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आता है।

होसुर के पास हुआ दूसरा हादसा

ऐसा ही एक और हादसा होसुर के पास हुए। यहां एक तेज रफ्तार सिडान कार एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में एक डॉक्टर की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मरने वाले डॉक्टर का नाम डॉ. अमर प्रसाद था। वे 35 साल के थे और हैदराबाद के रहने वाले थे। यह घटना गुरुवार की सुबह बेंगलुरु के बाहरी इलाके सुलिबेले के पास हुई। डॉ. अमर प्रसाद के साथ कार में डॉ. प्रवालिका और उनके पति वेणु भी थे। वे दोनों भी हैदराबाद के रहने वाले हैं। हादसे में उन्हें भी चोटें आई हैं।

कार चलाते समय देख रहे थे गूगल मैप

वेणु कार चला रहे थे और गूगल मैप देख रहे थे। पुलिस के मुताबिक, वेणु की कार पहले एक खड़े ट्रक से टकराई। टक्कर के बाद कार तीन बार पलटी। यह हादसा सैटेलाइट टाउन रिंग रोड पर सुबह करीब 10 बजे हुआ। उस समय ट्रैफिक कम था। ट्रक ड्राइवर गाड़ी को सड़क किनारे खड़ी करके नाश्ता करने गया था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि SUV बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। डॉ. प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। वे लोग तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले में पलानी के एक मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *