फरवरी का आखिरी हफ्ता रहेगा एंटरटेनमेंट से भरपूर, रोमांस से लेकर क्राइम, थ्रिलर और एक्शन तक… ओटीटी पर दस्तक देंगी ये बड़ी फिल्में और वेब सीरीज

मुंबई। फरवरी का ये पूरा महीना एंटरटेनमेंट से भरपूर रहा। ऐसे में अब फरवरी का आखिरी हफ्ता भी काफी धमाकेदार होने वाला है। आखिरी वीक भी थिएटर और ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT platform) पर कई शानदार फिल्में दस्तक देने वाली हैं। इस बार भी आपको रोमांस, थ्रिलर, क्राइम और एक्शन से भरपूर कई नई सीरीज ओटीटी पर देखने को मिलेंगी। तो चलिए जानते हैं इन सीरीज के बारे में…

जिद्दी गर्ल्स
इस हफ्ते यानी 27 फरवरी को ‘जिद्दी गर्ल्स’ रिलीज होने वाली है। इस सीरीज में पांच जिद्दी लड़कियों की कहानी दिखाई जाएगी। ये सीरीज प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी।

सुडल पार्ट 2
‘सुडल पार्ट 2’ एक सस्पेंस वेब सीरीज है। इसका पहला सीजन दर्शकों को बहुत पसंद आया था। इसके बाद हर किसी को इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार था। ये सस्पेंस थ्रिलर इसी महीने यानी 28 फरवरी को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।

आश्रम 3
बॉबी देओल की वेब सीरीज आश्रम के पिछले दोनों सीरीज दर्शकों के बीच काफी पसंद किए गए। ऐसे में अब दर्शकों को इसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार था। ऐसे में अब ‘आश्रम 3’ 28 फरवरी को अमेजन एमएक्स प्लेयर पर रिलीज किया जाने वाला है। इसके ट्रेलर ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया था।

डब्बा कार्टेल
अगर आपको सस्पेंस से भरी हुई फिल्में देखना पसंद है तो नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज ‘डब्बा कार्टेल’ रिलीज की जाने वाली है। ये सीरीज 28 फरवरी को स्ट्रीम होगी। इसमें शालिनी पांडे, गजराव, शबाना आजमी, ज्योतिका जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं।

लव अंडर कंस्ट्रक्शन
‘लव अंडर कंस्ट्रक्शन’ एक रोमांटिक कॉमेडी वेब सीरीज है। ये सीरीज 28 फरवरी को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है।

रीचर सीजन 3 चौथा एपिसोड
ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर बीते 20 फरवरी को सस्पेंस और एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज रीचर का तीसरा सीजन रिलीज किया गया है। 27 फरवरी को रीचर 3 के चौथे एपिसोड को स्ट्रीम किया जाएगा।

संक्रांतिकी वस्तुनम
बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली साउथ मूवी ‘संक्रांतिक वस्तुनम’ ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है। वेंकटेश दग्गुबाती स्टारर इस एक्शन और कॉमेडी से भरपूर मूवी को 1 मार्च को फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *