40 हज़ार फीट की ऊंचाई पर विमान का विंड स्क्रीन टूटा, पायलट की सूझबूझ से विमान को वापिस हीथ्रो एयरपोर्ट पर उतरा
अमेरिका में सैनफ्रांसिस्को जाने वाले एक विमान का 40 हजार फीट की ऊंचाई पर विंडस्क्रीन टूट गया. इस वजह से विमान को अपनी दिशा बदलनी पड़ी. विमान वर्जिन अटलांटिक एयरलाइन का था. एयरलाइन कंपनी का कहना है कि बोइंग 787-9 विमान ने लंदन के हीथ्रो हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी. उड़ान को तीन घंटे ही हुए थे कि विमान के कॉकपिट विंडस्क्रीन की बाहरी परत क्रैक हो गई. विंडस्क्रीन तब टूटा जब जहाज ग्रीनलैंडे और आइसलैंड के बीच कहीं पर मुड़ा था. रिपोर्ट्स के अनुसार, बाहर का तापमान -58 डिग्री था. सभी यात्री और केबिन क्रू के सदस्य सुरक्षित हैं. हमने यात्रियों और केबिन क्रू की सुरक्षा से समझौता नहीं किया है. कैप्टन ने समस्या मिलने के तुरंत बाद वापस हीथ्रो लौटने का फैसला किया . यात्रियों को अन्य विमानों से वापस उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाया गया