यह नैतिक पतन और मानसिक दुर्दशा असहनीय है…
भारत विश्व गुरु बनकर पूरी दुनिया को राह दिखाता रहा है और एक बार फिर भारत के विश्व गुरु बनने को लेकर हम भारतवासी आश्वस्त हैं। पर किस तरह के नैतिक पतन और मानसिक दुर्दशा के हम शिकार हो रहे हैं, वह विचलित करने वाला और असहनीय सा हो चला है। देश में हाल ही में ऐसे चिंतनीय और विकृति भरे दृश्य सामने आए हैं जिनसे मन पीड़ा से भर जाता है। चाहे किसी लड़की के साथ स्वच्छंद व्यवहार करने पर की गई अमर्यादित न्यायिक टिप्पणी हो। चाहे न्यायाधीश के घर मिली कथित करोड़ों की नगदी पर पूरे देश में हो रही अनैतिक आचरण की चर्चा हो। चाहे गठबंधन करने में माहिर मुख्यमंत्री बनने का रिकार्ड बना चुके कुमार का राष्ट्रगान के समय ही अमर्यादित व्यवहार हो। यह सारी घटनाएं मन को विचलित करने और विश्वास पर कुठाराघात करने वाली हैं।
हाल ही में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने एक फैसले में कहा है कि पीड़िता के प्राइवेट पार्ट्स को छूना और पायजामी की डोरी तोड़ने को रेप या रेप की कोशिश के मामले में नहीं गिना जा सकता है। उनकी इस टिप्पणी को लेकर सवाल उठ रहे हैं। पूरा देश सोशल मीडिया के जरिए इस बारे में सुप्रीम कोर्ट से एक्शन की भी मांग कर रहा है। हालांकि, कोर्ट ने ये कहा कि ये मामला गंभीर यौन हमले के तहत आता है। लोग पूछ रहे हैं कि क्या इलाहाबाद हाईकोर्ट का यह फैसला यौन अपराधियों को छूट देने और पीड़ितों के साथ अन्याय करने का रास्ता नहीं खोलता?
दूसरा दृश्य देखिए कि बिहार में पहली बार सेपक टकरा विश्वकप 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में 20 देशों के 300 से अधिक खिलाड़ी और प्रशिक्षक हिस्सा ले रहे हैं। यह प्रतियोगिता 20 से 25 मार्च तक पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित की गई है। इसके शुभारंभ अवसर पर राष्ट्रगान के दौरान दो-दो बार मुख्यमंत्री नीतिश कुमार की हरकतों ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है। पहली बार राष्ट्रगान गए जाने की घोषणा के बीच वह अचानक मंच से उतर गए और प्रतिभागियों से मिलने पहुंच गए। जैसे-तैसे राष्ट्रगान को रुकवाया गया। फिर दूसरी बार शुरू हुए राष्ट्रगान में वह प्रधान सचिव दीपक कुमार की तरफ मुड़कर मजाकिया मूड में नजर आए। राष्ट्रगान का अनुशासन ही भूल गए। क्या ऐसे व्यक्ति को संवैधानिक पद पर रहने का नैतिक अधिकार है, जो दिमागी तौर पर दिवालिया जैसी स्थिति में पहुंच चुका है?
तो दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के घर से 15 करोड़ कैश मिलने के मामले में कार्रवाई शुरू हो गई है। दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डीके उपाध्याय ने 21 मार्च को इंटरनल इन्क्वायरी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना को सौंपी थी। शनिवार शाम यानि 22 मार्च 2025 को चीफ जस्टिस ने जस्टिस वर्मा पर लगे आरोपों की इंटरनल जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाई है। उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट चीफ जस्टिस से जस्टिस वर्मा को कोई भी काम न सौंपने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से जारी एक बयान में यह भी कहा गया है कि दिल्ली हाईकोर्ट चीफ जस्टिस की तरफ से दी गई रिपोर्ट, जस्टिस वर्मा का जवाब समेत सभी डॉक्यूमेंट्स वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। 21 मार्च को कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि जस्टिस वर्मा के लुटियंस दिल्ली के बंगले पर 14 मार्च की रात आग लगने के बाद कैश बरामद हुआ था। घटना के दौरान जस्टिस वर्मा शहर से बाहर थे। हालांकि इसके पहले इस घटना को अफवाह बताने की कोशिश भी हुई थी। पर अब खुलकर चर्चा हो रही है कि ऐसे जस्टिस क्या देश पर कलंक नहीं हैं? या वास्तव में यह देश की न्यायिक प्रक्रिया का असल चेहरा हैं?
मुझे तो लग रहा है कि लड़की के प्राइवेट पार्ट को छूना और नाड़ा तोड़ना अटेम्प्ट टू रेप में नहीं आता…क्या ऐसा परिभाषित कर न्याय की व्याख्या करना उचित है? दूसरा वह बिहारी बाबू, जो पूरे राज्य के मुखिया हैं और मानसिक संतुलन खोने की बार-बार पुष्टि करते थक नहीं रहे हैं। यहां तक कि अब तो राष्ट्रगान में भी उन्हें मजाक सूझ रहा है। अब बेटे की लांचिंग भर उनका अंतिम ध्येय मालूम होता है। क्या इनका कृत्य राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में मानकर कार्यवाही नहीं होनी चाहिए। और फिर वह न्यायाधीश महोदय, जिनके यहां आग बुझाने गए दमकलकर्मियों को करोड़ों रुपए रखे मिले। करोड़ों आबादी इसे भ्रष्ट आचरण मानकर पूरी न्यायिक बिरादरी को कटघरे में खड़ा कर रही है। क्या ऐसे कथित भ्रष्ट आचरण वाले जज साहब को चांद पर भेजकर वहां की न्याय संहिता तैयार करने का काम नहीं सौंपा जाना चाहिए? या इन सभी को इंटरनेशनल स्पेस सेंटर भिजवाना चाहिए। खैर जो भी हो पर है तो सब अजूबा ही। ऐसा अजूबा जो नैतिक पतन और मानसिक दुर्दशा की गवाही दे रहा है और यह बता रहा है कि बिना गीता, बाइबल और कुरान पर हाथ रखे यही सच है कि ऐसे नैतिक पतन और मानसिक दुर्दशा से लबालब लोगों से देश को बचाना बहुत जरूरी है…वरना ऐसे कथित भारतवासी पूरे भारत को दिवालिया करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे…।
कौशल किशोर चतुर्वेदी
कौशल किशोर चतुर्वेदी मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार हैं। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पिछले ढ़ाई दशक से सक्रिय हैं। दो पुस्तकों “द बिगेस्ट अचीवर शिवराज” और काव्य संग्रह “जीवन राग” के लेखक हैं। स्तंभकार के बतौर अपनी विशेष पहचान बनाई है।
वर्तमान में भोपाल और इंदौर से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र “एलएन स्टार” में कार्यकारी संपादक हैं। इससे पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में एसीएन भारत न्यूज चैनल में स्टेट हेड, स्वराज एक्सप्रेस नेशनल न्यूज चैनल में मध्यप्रदेश संवाददाता, ईटीवी मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ में संवाददाता रह चुके हैं। प्रिंट मीडिया में दैनिक समाचार पत्र राजस्थान पत्रिका में राजनैतिक एवं प्रशासनिक संवाददाता, भास्कर में प्रशासनिक संवाददाता, दैनिक जागरण में संवाददाता, लोकमत समाचार में इंदौर ब्यूरो चीफ दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। नई दुनिया, नवभारत, चौथा संसार सहित अन्य अखबारों के लिए स्वतंत्र पत्रकार के तौर पर कार्य कर चुके हैं।