सोशल मीडिया पर एक स्कूल फंक्शन का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो बीते गणतंत्र दिवस 2025 के मौके पर स्कूल में हुए एक देशभक्ति से लबरेज फंक्शन का है. यह वीडियो अपने रियल दिखने वाले कंटेंट की वजह से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो इतना रियलस्टिक है, जिसे देखने के बाद किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं. गणतंत्र दिवस के मौके पर स्कूल के तीन बच्चों ने इतना रियल परफॉर्म किया था कि देखने वाला भी यकीन नहीं कर पाएगा कि यह एक्ट कहां से नकली है. हालांकि, इस परफॉर्मेंस को खतरे से खाली नहीं माना जा सकता है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा रखा है और लोग इस पर गुस्सा जाहिर कर नसीहत दे रहे हैं. साथ ही बच्चों की सेफ्टी को देखते हुए स्कूल प्रशासन पर जमकर सवाल दागे जा रहे हैं
रोंगटे खड़े कर देगी बच्चों की परफॉर्मेंस (Students hanged by neck during school event)
दरअसल, स्कूल में 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर एक देशभक्ति एक्ट हुआ था, जिसमें तीन बच्चों को जेल की ड्रेस में फांसी पर लटकाया था. वीडियो देखने के बाद आप के जहन में भी यह बात आएगी कि फांसी का इतना सच दिखने वाला सीन तो किसी बॉलीवुड फिल्म में भी देखने को नहीं मिला. आप वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे स्कूल के तीन बच्चे स्टेज पर लगे फांसी के फंदे पर झूल रहे हैं, जो दिखने में बिल्कुल रियल लग रहे हैं. इन तीनों बच्चों के सिर काले कपड़े से ढके हुए हैं और तीनों एकदम रियल एक्टिंग कर रहे हैं. दरअसल, इन तीनों बच्चों ने देश की आजादी के लिए कुर्बान हुए क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु का रोल प्ले किया है. हालांकि इस बात का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है कि यह प्रोग्राम देश के किस राज्य और किस स्कूल में हुआ है.
प्रोग्राम के लिए किसी की जिंदगी को यूं खतरे में डालना गलत है।
सोशलमीडिया पर वीडियो वायरल है।
कबकी और कहाँ की घटना इसकी जाँच कर इसका संज्ञान लिया जाना आवश्यक है। pic.twitter.com/ylTbrxq04s— अश्विनी सोनी اشونی سونی (@Ramraajya) January 28, 2025
स्कूल प्रशासन पर फूटा लोगों का गुस्सा ( People get angry on Students hanged Act)
इस वीडियो को शेयर करने वाले ने इसके कैप्शन में लिखा है, ‘इस तरह बिना किसी ट्रेनिंग और सेफ्टी के बच्चों की जान जोखिम में डालना सही है क्या? अब इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के पैरों तले जमीन खिसक रही है. इस पर एक यूजर ने लिखा है, ‘मूर्खता की भी हद होती है, ऐसे इन बच्चों की जान जा सकती थी और कोई भी अध्यापक यहां तक कि स्कूल के प्रिंसिपल भी इसकी जिम्मेदारी लेने से पीछे भाग जाते’. दूसरा यूजर ने लिखा है, ‘इस तरह के एक्ट बिना किसी ट्रेनिंग और सेफ्टी के नहीं किए जाने चाहिए, यहां बहुत बड़ा हादसा हो सकता था’. तीसरे यूजर ने लिखा है, ‘यह तो बच्चों की जान से खेलना हुआ, इसके लिए आयोजक से सवाल करने चाहिए’. आप देखेंगे कि फांसी पर लटका सबसे पहला बच्चा कुछ सहमा देने वाली हरकतें करता भी दिख रहा है. अब लोग इस दिल दहला देने वाले वीडियो पर ऐसे ही गुस्सा जाहिर करने वाले कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं.