भारत तेरे टुकड़े होंगे…कहने वालो अब जाकर पाक को बचा लो… कौशल किशोर चतुर्वेदी

भारत तेरे टुकड़े होंगे…कहने वालो अब जाकर पाक को बचा लो…

‘जैसी करनी, वैसी भरनी’ …यह कहावत सबने सुनी होगी। यह बात फिलहाल पाकिस्तान पर पूरी तरह से लागू हो रही है। भारत में आतंक फैलाने का दुस्साहस करने वाला पाक अब आतंक से घिरा हुआ है। आए दिन आतंकी घटनाओं से पीड़ित है। भारत में एक वर्ग ऐसा विष वमन करने का दुस्साहस करने की सोच रखे था कि ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे…इंसा अल्लाह इंसा अल्लाह’…वास्तव में अब ऐसे देशद्रोहियों का फर्ज बनता है कि वह पाकिस्तान जाएं और पाक के टुकड़े होने से बचा लें। पीओके पर अब भारत का रुख राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर साफ हो गया है कि ‘पीओके’ भारत का है। उधर बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने पाकिस्तान को आइना दिखा दिया है कि वह अब हर कीमत पर बलूचिस्तान को आजाद कराकर रहेंगे। ट्रेन हाईजैक करने वाले बीएलए सैनिक अब पूरी फॉर्म में है। और अब टुकड़े होना ही पाकिस्तान की नियति नजर आ रही है।
बलूचिस्तान की आजादी की लड़ाई अब काफी ज्यादा हिंसक हो चुकी है। बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तान से आजादी हासिल करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। बलूचिस्तान 347,190 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है, जो इसे पाकिस्तान का सबसे बड़ा प्रांत बनाता है। ये कुल पाकिस्तान का 43.6 प्रतिशत इलाका है। यानि अगर बलूचिस्तान अलग होता है तो पाकिस्तान आधा ही बचेगा। पाकिस्तान के एक सांसद ने देश की संसद में दावा किया है कि बलूच लिबरेशन आर्मी के पास इतने आत्मघाती हमलावर हैं कि फिलहाल उसने नई भर्ती रोक दी है। मंत्री के दावे के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। पाकिस्तान की नेशनल पार्टी के एक सांसद फुलैन बलूच ने दावा किया है कि बलूच लिबरेशन आर्मी में संभावित आत्मघाती हमलावरों की संख्या इतनी ज्यादा हो चुकी है कि उसने आगे की भर्ती को फिलहाल रोक दी है। ये बताता है कि बलूच लिबरेशन आर्मी ने कैसे पाकिस्तान के लिए नाक में दम कर दिया है और पाकिस्तान में आगे कितने धमाके होने वाले हैं।
नेशनल असेंबली में बोलते हुए सांसद फुलैन बलूच ने चेतावनी दी कि बलूचिस्तान में सुरक्षा की स्थिति इतनी खराब हो गई है कि निर्वाचित प्रतिनिधि अब अपने निर्वाचन क्षेत्रों में सुरक्षित रूप से नहीं जा सकते है। बलूच ने देश की संसद में बोलते हुए कहा कि स्थानीय प्रतिनिधियों को सशक्त बनाने और क्षेत्र के लंबे समय से चले आ रहे मुद्दों को हल करने के लिए “वास्तविक चुनाव” करवाना काफी ज्यादा जरूरी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि मुख्यमंत्री सरफराज बुगती कानून और व्यवस्था को बहाल करने के लिए अकेले जिम्मेदार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि “यह एक सामूहिक समस्या है जिसके लिए व्यापक समाधान तलाशने की जरूरत है।”
पाकिस्तान में 16 मार्च को भी एक भीषण बम धमाका हुआ है, जिसकी जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बलूचिस्तान के नोशकी जिले में एफसी काफिले के पास हुए विस्फोट में फ्रंटियर कोर (एफसी) के 7 जवान मारे गये हैं और कम से कम 12 घायल हो गए हैं। हालांकि बीएलए का दावा है कि काफी ज्यादा जवान मारे गये हैं। कुछ वीडियो फूटेज वायरल हो रहे हैं, जिनमें एक बस में भीषण बम विस्फोट होते देखा जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक प्रतिबंधित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी अब पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ा खतरा बन गई है। नोशकी स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) जफरुल्लाह सुमालानी ने कहा है कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि आज की घटना एक आत्मघाती हमला था।
वहीं सांसद बलूच ने कहा कि अब बलूचों का आंदोलन आदिवासी नेतृत्व से दूर चला गया है और अब इसका नेतृत्व शिक्षित युवा कर रहे हैं, जिनमें डॉक्टर, प्रोफेसर और विश्वविद्यालय के छात्र शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ये प्लान बनाकर पाकिस्तान में हमले कर रहे हैं, जिससे पाकिस्तान में लगातार बम धमाके हो रहे हैं। सांसद बलूच ने देश की संसद में बोलते हुए कहा कि “बलूचिस्तान में हर तबके के लोग गायब हैं।” उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि बलूचिस्तान में जबरन गायब किए गये युवा सबसे गंभीर मुद्दा हैं। उन्होंने एक मामले का जिक्र भी देश की संसद में किया, जिसमें एक युवक 11 साल तक लापता रहा और बाद में उस गुस्से की वजह से उस युवा के घर से तीन अलग अलग लोग आत्मघाती हमलावर निकले।
आओ तो अब मोदी की बात समझ लें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लेक्स फ्रिडमैन के पॉडकास्ट में भारत-पाकिस्तान के तनावपूर्ण रिश्तों पर खुलकर बात की। उन्होंने पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और शांति की हर पहल का दुश्मनी से जवाब देने पर अफसोस जताया। पीएम मोदी ने आतंकवाद का रास्ता छोड़ने और शांति की दिशा में काम करने का आग्रह किया।लेक्स फ्रिडमैन ने दोनों परमाणु संपन्न देशों के बीच तनावपूर्ण संघर्ष के बारे में पीएम मोदी से सवाल पूछा। उन्होंने पूछा कि क्या उन्हें दोस्ती और शांति की कोई राह दिखती है? पीएम मोदी ने 1947 में हुए भारत-पाकिस्तान विभाजन को याद करते हुए इसे इतिहास का एक दर्दनाक और खूनी अध्याय बताया। उन्होंने कहा कि विभाजन को स्वीकार करने के बावजूद, पाकिस्तान ने शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व का रास्ता नहीं चुना। पीएम मोदी ने पॉडकास्ट में कहा, ‘अपना रास्ता मिलने के बाद, हमें उम्मीद थी कि वे जीएंगे और जीने देंगे, लेकिन उन्होंने शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व को बढ़ावा नहीं दिया। बार-बार, उन्होंने भारत के साथ विवाद करने का फैसला किया। उन्होंने हमारे खिलाफ छद्म युद्ध छेड़ा है।’
तो एक बार फिर यही कि ‘पाक तेरे टुकड़े होंगे’ ऐसी अनुभूति अब चारों तरफ फैली है। ऐसे में ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ कहने वाले और ऐसी भावना रखने वाले कथित भारतीयों को अब क्या ‘पाकिस्तान मार्च’ पर कदम बढाना चाहिए? पाठकों की राय मांगें तो क्या यह सही होगा कि भारत तेरे टुकड़े होंगे….भावना रखने वाले व्यक्तियों को अब पाक चले जाना चाहिए…।

कौशल किशोर चतुर्वेदी

कौशल किशोर चतुर्वेदी मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार हैं। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पिछले ढ़ाई दशक से सक्रिय हैं। दो पुस्तकों “द बिगेस्ट अचीवर शिवराज” और काव्य संग्रह “जीवन राग” के लेखक हैं। स्तंभकार के बतौर अपनी विशेष पहचान बनाई है।

वर्तमान में भोपाल और इंदौर से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र “एलएन स्टार” में कार्यकारी संपादक हैं। इससे पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में एसीएन भारत न्यूज चैनल में स्टेट हेड, स्वराज एक्सप्रेस नेशनल न्यूज चैनल में मध्यप्रदेश‌ संवाददाता, ईटीवी मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ में संवाददाता रह चुके हैं। प्रिंट मीडिया में दैनिक समाचार पत्र राजस्थान पत्रिका में राजनैतिक एवं प्रशासनिक संवाददाता, भास्कर में प्रशासनिक संवाददाता, दैनिक जागरण में संवाददाता, लोकमत समाचार में इंदौर ब्यूरो चीफ दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। नई दुनिया, नवभारत, चौथा संसार सहित अन्य अखबारों के लिए स्वतंत्र पत्रकार के तौर पर कार्य कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *