TMKOC: एक्टर्स की और से लगाए आरोपों पर असित मोदी ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात — देखें VIDEO

टीवी का फेमस शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ अक्सर सुर्खियों में रहता है। कभी यह शो कलाकारों की रुख़सती को लेकर चर्चा में रहता है, तो कभी मेकर्स पर मानसिक उत्पीड़न (मेंटल हैरेसमेंट) जैसे आरोप लगाए जाते हैं। इसी बीच अब प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने पहली बार इस मुद्दे पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि ये आरोप उन्हें व्यक्तिगत रूप से बहुत परेशान करते हैं।

असित मोदी ने कहा, ‘मैं कभी भी कलाकारों से अलग नहीं रहा। अगर कोई समस्या होती है, तो वे हमेशा मुझसे संपर्क कर सकते हैं। मैंने हमेशा ईमानदारी से काम किया है और शो को सबसे ऊपर रखा है। मैंने कभी भी निजी लाभ के बारे में नहीं सोचा। ऐसे घटनाक्रमों से मुझे दुख जरूर होता है, लेकिन यह जिंदगी का हिस्सा है।’

असित मोदी ने कहा, जो एक्टर्स शो छोड़ चुके हैं। उन्होंने मेरे खिलाफ कई बातें कही हैं। हालांकि, कोई बात नहीं। मैं उनके बारे में कुछ नहीं कहूंगा। उन्होंने मेरे शो में काम किया है और TMKOC की सफलता में उनका भी योगदान है। भले ही मैंने शो को लीड किया, लेकिन यह सबकी मेहनत से ही फेमस बन पाया है। मैं अकेले इसे यहां तक नहीं ला सकता था।

उन्होंने कहा, हम एक ट्रेन की तरह हैं। कुछ डिब्बे पटरी से उतर सकते हैं। लेकिन ट्रेन चलती रहती है। मुझे बुरा तो लगता है। लेकिन मैं उन्हें माफ कर देता हूं, क्योंकि अगर मैं मन में कोई शिकायत रखूंगा, तो मैं खुश नहीं रह सकूंगा और लोगों को हंसा भी नहीं पाऊंगा।’

अक्सर विवादों में रहता है शो

बता दें कि शो में सोनू का किरदार निभाने वाली पलक ने हाल ही में लीगल विवाद के चलते शो छोड़ दिया था। इतना ही नहीं पलक ने मानसिक उत्पीड़न का भी आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि आज तक मेरे 21 लाख से ज्यादा रुपए का भुगतान भी नहीं किया गया है। वहीं, पलक से पहले भी जेनिफर मिस्त्री, शैलेश लोढ़ा समेत कई कलाकार अपने-अपने कारणों से यह शो छोड़ चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *