आज सुबह की बड़ी ख़बरें

*दिनांक 29 जुलाई 2020, बुधवार, सुबह देश,राज्यों से 19 बड़ी खबरें*????
*==============================*
*1* भारत में कोरोना के मामले 15 लाख के पार, करीब 34 हजार लोगों की मौत, 9 लाख से ज्यादा स्वस्थ
*2* राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 1056 नए मामले सामने आए और 28 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली में कुल मामलों की संख्या 1,32,275 हो गई है
*3* महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 7717 नए मामले सामने आए, 10333 लोग हुए ठीक,महाराष्ट्र में तेजी से आ रहे हैं कोरोना मामले, पर ठीक होने का प्रतिशत भी बढ़ा
*4* राजस्थान में कोरोना सक्रंमण के 1072 मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल केस 38,636 हुए। अब तक 644 की मौतः स्वास्थ्य विभाग
*5* कोरोना से मृत्यु दर 2.25%, ठीक होने की दर 64 प्रतिशत से अधिक: स्वास्थ्य मंत्रालय
*6* पीएम नरेंद्र मोदी ने संभाली अर्थव्यवस्था की कमान? बैंकों के चीफ संग आज करेंगे बैठक, हालात का लेंगे जायजा
*7* शिवसेना से हाथ बढ़ाते दिखे महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष पाटिल, कहा-बना सकते हैं सरकार, नहीं लड़ेंगे साथ चुनाव
*8* LAC पर सुधर रहे हालात! चीन बोला- विवादित क्षेत्रों से पीछे हटने का काम पूरा
*9* राजस्थान विधानसभाः 31 जुलाई से हो सत्र, राज्यपाल मिश्र और सीएम गहलोत में ठनी, गवर्नर ने प्रश्नों के जवाब के साथ तीसरी बार भेजी अर्जी
*10* राजस्थान के सत्ता संघर्ष को लेकर कांग्रेस चौतरफ़ा संघर्ष से घिर गयी है। इससे निपटने के लिये पार्टी ने अपने सभी दिग्गज नेताओं को मैदान में उतार दिया है और रणनीति का संचालन स्वयं सोनिया गाँधी कर रही हैं
*11* मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्यपाल के रवैए को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है। साथ ही राष्ट्रपति को अर्जी भेजकर कहा है कि राज्यपाल सत्र चलाने की मंजूरी नहीं दे रहे, इसलिए आप दखल दीजिए
*12* आज अंबाला वायुसेना अड्डे पर पहुंचेंगे राफेल विमान, वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया करेंगे रिसीव
*13* एमपी:कंप्यूटर बाबा जमकर बरसे, कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए विधायकों को कहा गद्दार, वोट न देने की अपील
*14* कोरोना से डरें नहीं, सावधानी रखें, कोविड उपचार करा रहे एमपी सीएम शिवराज ने अस्पताल से कहा-कोई काम रुकेगा नहीं
*15* सरकारी रिपोर्ट में खुलासा, कोरोना संकट में 10 करोड़ नौकरियों पर खतरा
*16* राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर निशाना। बोले- नौकरी छीन ली, जमा पूंजी हड़प ली, बीमारी भी फैलने से नहीं रोक पाए…मगर वो शानदार झूठे सपने दिखाते हैं
*17* Jammu Kashmir: चुनाव पर एलजी ने दिया बयान तो चुनाव आयोग ने किया सख्‍त ऐतराज- कोई दखलअंदाजी न करे
*18* सुशांत के पिता ने रिया पर दर्ज कराया केस, सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप
*19* सराफा बाजार
सोना + ४९० = ५२५९१
चांदी – ५२४ =६५००४
*=============== ================*????

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *